Live Now

Unnao Rape Case Live: उन्नाव रेप केस पर SC की सुनवाई, कुलदीप सिंह सेंगर को मिला बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट में आज उन्नाव रेप केस की सुनवाई जारी है। सीबीआई की याचिका पर फैसला दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। अदालत का फैसला केस की जांच और आगे की कार्रवाई पर निर्णायक प्रभाव डाल सकता है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 December 2025, 12:25 PM IST
google-preferred

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 29 Dec 2025 01:47 PM (IST)

      बृंदा करात का बयान: सेंगर समर्थकों को सबक सीखने की जरूरत

      सीपीआई(एम) नेता बृंदा करात ने कहा कि कोर्ट के आदेश से पीड़ित को राहत मिली है। उन्होंने कहा, “यह निराशाजनक है कि भाजपा नेता और उनके समर्थक पहले दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का जश्न मना रहे थे और आज भी सेंगर का समर्थन कर रहे हैंउम्मीद है कि वे स्थिति की गंभीरता को समझेंगे और सबक सीखेंगे।” उनका मानना है कि न्याय की प्रक्रिया को सभी को गंभीरता से लेना चाहिए

    • 29 Dec 2025 01:46 PM (IST)

      पीड़िता की प्रतिक्रिया: खुशी के साथ न्याय की लड़ाई जारी

      पीड़िता ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस लड़ाई को जारी रखूंगी, तभी हमारे परिवार को न्याय मिलेगा। सेंगर को मृत्युदंड दिया जाएगा।” उनका मानना है कि न्याय के लिए संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है

    • 29 Dec 2025 01:36 PM (IST)

      पीड़िता की मां का दर्द भरा बयान

      पीड़ित की मां ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करती हैं। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने मेरे पति की हत्या की है, उन सभी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मेरे बच्चे अनाथ हो गए हैं और न्याय मिलने तक हमारा दर्द कम नहीं होगा।”

    • 29 Dec 2025 01:09 PM (IST)

      यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा: पूरा देश पीड़िता के साथ

      यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि पूरा देश उन्नाव रेप मामले की पीड़िता के साथ खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पीड़िता राहुल गांधी से नहीं मिली होती, तो अत्याचार जारी रहता।

    • 29 Dec 2025 01:03 PM (IST)

      पीड़ित के वकील ने कहा: उन्नाव केस में हमारे पास पर्याप्त सबूत

      उन्नाव रेप मामले की पीड़िता की ओर से वकील महमूद प्राचा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उन्हें थोड़ी राहत मिली है, लेकिन इसे जीत नहीं कहा जा सकताउन्होंने बताया कि सीबीआई ने केवल सीमित बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा और उनके सबसे मजबूत तर्क सामने नहीं आएपीड़िता के पक्ष में इतना सबूत मौजूद है कि कोई भी अदालत उसके समर्थन में फैसला दे सकती है। प्राचा ने कहा कि अदालत ने मामले के मुख्य गुण-दोष पर उनकी बात नहीं सुनी और सीबीआई ने उन्हें पक्षकार भी नहीं बनाया

    • 29 Dec 2025 12:52 PM (IST)

      कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा: बच्ची को न्याय मिले, बलात्कारी को फांसी हो

      कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उम्मीद की किरण दिखी। उन्होंने जोर देकर कहा कि बच्ची को न्याय मिले और हर बलात्कारी को कड़ी सजा, यहां तक कि फांसी मिलनी चाहिए।

    • 29 Dec 2025 12:50 PM (IST)

      सुप्रीम कोर्ट से कुलदीप सेंगर को कैसे लगा बड़ा झटका ?

      सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई और कुलदीप सेंगर को किसी भी हालत में जेल से रिहा नहीं किया।

       

    • 29 Dec 2025 12:47 PM (IST)

      योगिता भैयाना बोलीं: सुप्रीम कोर्ट का आदेश बेटियों को न्याय का संदेश देगा

      सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महिला कार्यकर्ता योगिता भैयाना ने कहा, “सत्यमेव जयते। हमें इस आदेश की उम्मीद थी।” उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले के प्रति संवेदनशीलता दिखाई और यह न्याय की मूल भावना को दर्शाता है। भैयाना ने कहा कि यह कदम देश की बेटियों को संदेश देगा कि अगर उन्हें अन्याय का सामना करना पड़े, तो उन्हें न्याय मिलेगा। उनका मानना है कि इस प्रकार के आदेश से समाज में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की भावना मजबूत होगी।

    • 29 Dec 2025 12:40 PM (IST)

      पीड़ित के वकील का बयान

      पीड़ित पक्ष के वकील हेमंत कुमार मौर्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालतों को सख्त निर्देश दिया है कि आरोपी कुलदीप सेंगर को किसी भी हालत में जेल से रिहा नहीं किया जाएगाकोर्ट ने राहत देने वाले आदेश पर रोक लगा दी हैविपक्ष को जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए समय दिया गया है और तब तक आरोपी को जेल में ही रखा जाएगायह आदेश सुप्रीम कोर्ट का है और हाई कोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगाई गई है। पीड़ित पक्ष ने इसे न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है

    • 29 Dec 2025 12:38 PM (IST)

      मामले पर क्या बोली सुप्रीम कोर्ट

      सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के 23 दिसंबर 2025 के आदेश पर रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि मामले में महत्वपूर्ण कानूनी सवालों पर विस्तार से विचार जरूरी हैआमतौर पर, अगर कोई दोषी या विचाराधीन कैदी रिहा हो चुका हो, तो बिना सुनवाई के आदेश पर रोक नहीं लगाई जातीलेकिन इस मामले में परिस्थितियां अलग हैं, क्योंकि आरोपी पहले से किसी अन्य मामले में दोषी ठहराया जा चुका है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है

    • 29 Dec 2025 12:32 PM (IST)

      सॉलिसिटर जनरल ने कहा, बच्ची के साथ बलात्कार का मामला बेहद भयावह

      सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार का भयावह मामला है। आरोप भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और POCSO अधिनियम की धाराएं 5 व 6 के तहत तय किए गए हैं

    • 29 Dec 2025 12:30 PM (IST)

      Unnao Case: सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका

      सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव केस में कुलदीप सेंगर के खिलाफ अहम आदेश पारित किया, जिससे उनकी स्थिति और कमजोर हुई

    • 29 Dec 2025 12:28 PM (IST)

      सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

      सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर प्रारंभिक रोक लगा दी है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि सामान्यत: अगर कोई व्यक्ति बाहर आ चुका हो, तो अदालत उसकी स्वतंत्रता वापस नहीं लेती, लेकिन यहां स्थिति विशेष है क्योंकि वह आरोपी पहले से किसी अन्य मामले में जेल में बंद हैकोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल आदेश पर रोक लगाई है और आगे की सुनवाई के लिए तारीख तय की है।

    • 29 Dec 2025 12:26 PM (IST)

      CJI के सवाल पर सॉलिसिटर जनरल ने दिया जवाब

      सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव रेप केस की सुनवाई के दौरान CJI के सवाल पर सीबीआई की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पैनेट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट अपने आप में एक स्वतंत्र अपराध है और अब धारा 4 इसके लिए सजा का प्रावधान करती हैसंशोधन के बाद कुछ परिस्थितियों में यह अपराधगंभीर’ (एग्रेवेटेड) माना जाता है, खासकर तब जब अपराधी पीड़ित पर प्रभुत्व या प्रभावशाली स्थिति में हो।

New Delhi: सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार को दो अहम मामलों की सुनवाई करने वाला है। प्रमुख मामला उन्नाव रेप केस से जुड़ा है, जिसमें सीबीआई ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थीअदालत में सुनवाई के दौरान यह तय होगा कि क्या मामले की जांच या कोर्ट के आदेशों में कोई बदलाव किया जाएगाविशेषज्ञों का मानना है कि सुनवाई का असर उन्नाव केस की प्रक्रिया और आगे की कार्यवाही पर पड़ सकता है। यह सुनवाई न्यायिक प्रक्रिया और पीड़ित पक्ष के लिए भी संवेदनशील मानी जा रही है

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 December 2025, 12:25 PM IST

Advertisement
Advertisement