School Closed: नोएडा-गाजियाबाद में स्कूल बंद, दिल्ली-NCR में बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई राज्यों में अलर्ट

सितंबर की शुरुआत में ही दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने जबरदस्त वापसी की है। मात्र दो दिनों में पूरे महीने की एक-तिहाई बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 3 सितंबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 September 2025, 8:14 AM IST
google-preferred

New Delhi: उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा चेतावनी के बाद उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद ज़िलों में 3 सितंबर 2025 को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने यह फैसला विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बीते दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक की स्थिति बेहद खराब हो गई है। कई इलाकों में वाहन फंसे नजर आए, जबकि कुछ स्थानों पर जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य न होने पर घरों से बाहर न निकलें।

गुरुग्राम में स्थिति सामान्य, स्कूल खुले

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बावजूद जिला प्रशासन ने स्कूलों या अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। गुरुग्राम के जिलाधिकारी ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि “फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, सभी संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे।”

school closed due to rain

बारिश के चलते स्कूल बंद

नैनीताल और शिमला में भूस्खलन का खतरा

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने एहतियातन सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। लगातार हो रही वर्षा से पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और चट्टानों के गिरने की घटनाएं दर्ज की गई हैं।

इसी प्रकार, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है। अगस्त 2025 में शिमला में रिकॉर्ड 431.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 76 वर्षों में सबसे अधिक है। भारी वर्षा के कारण कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके चलते सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को 3 सितंबर को बंद रखा गया है।

चंडीगढ़ में भी स्कूल बंद

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी भारी बारिश के चलते स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे ट्रैफिक जाम और आवागमन में बाधाएं आ रही हैं। प्रशासन ने नागरिकों को गैर-ज़रूरी यात्रा न करने और बारिश से संबंधित चेतावनियों को गंभीरता से लेने की सलाह दी है।

प्रशासन की चेतावनी

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों, नालों और पुराने निर्माण स्थलों से दूर रहें। साथ ही, बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से बचाने की सलाह दी गई है।

आपात सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है और राहत-बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, शिमला, नैनीताल और चंडीगढ़ के नागरिकों को मौसम अपडेट्स पर नज़र बनाए रखने को कहा गया है।

Location :