गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली: रेलवे स्टेशन से बाजारों तक लगे वांटेड आतंकियों के पोस्टर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

77वें गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में वांटेड आतंकियों के पोस्टर लगाए हैं। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी साजिश की आशंका जताई है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 January 2026, 11:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। खुफिया इनपुट्स के आधार पर दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, मेट्रो स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में वांटेड आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए हैं।

रविवार देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित कई संवेदनशील स्थानों पर पुलिस ने पोस्टर लगाकर सुरक्षा और कड़ी कर दी।

प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मोस्ट वांटेड चेहरे

पुलिस द्वारा लगाए गए पोस्टर बब्बर खालसा इंटरनेशनल, जैश-ए-मोहम्मद, अल-कायदा और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकियों के हैं। इनमें सबसे प्रमुख नाम खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के सरगना अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का है, जो कथित तौर पर कनाडा से बैठकर अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क का संचालन कर रहा है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर भी ये पोस्टर लगाए गए हैं।

भीड़भाड़ वाले बाजारों में विशेष निगरानी

दिल्ली के सरोजनी नगर, करोल बाग, लाजपत नगर, पहाड़गंज, सदर बाजार और चांदनी चौक जैसे व्यस्त बाजारों में भी आतंकियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पुलिस का मानना है कि इन इलाकों में रोजाना लाखों लोग आते-जाते हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सकती है।

Delhi Earthquake Today: दिल्ली में सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता और कहां रहा केंद्र?

दिल्ली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति इन आतंकियों को पहचानता है या किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी या आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दें।

खुफिया एजेंसियों ने जताई साजिश की आशंका

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, खालिस्तानी संगठनों के साथ-साथ बांग्लादेश स्थित आतंकी तत्व और स्थानीय गैंगस्टरों का एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ सक्रिय है। विदेशी हैंडलर अब सीधे भारत न आकर पंजाब और आसपास के राज्यों के गैंगस्टरों को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन्हीं के जरिए हथियारों की सप्लाई, रेकी और संभावित हमलों की साजिश रची जा रही है।

मॉक ड्रिल और अतिरिक्त बल की तैनाती

दिल्ली पुलिस ने पहले से ही कई मॉक ड्रिल आयोजित की हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जनता की सतर्कता और सहयोग से ही किसी भी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सकता है। गणतंत्र दिवस का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Uttarakhand: कांग्रेस विधायक के बेटे पर जानलेवा हमला, ICU में भर्ती

हवाई अड्डों पर भी सख्ती

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली के साथ-साथ ओडिशा के हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीआईएसएफ द्वारा यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे सामान्य समय से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।

रक्षा मंत्रालय और भारतीय वायुसेना के रिहर्सल कार्यक्रम के चलते 21 से 26 जनवरी तक रोजाना सुबह 10:20 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक कुछ उड़ानों के टेक-ऑफ और लैंडिंग पर रोक रहेगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 19 January 2026, 11:25 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement