

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने कई बार साबित किया है कि भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत धर्म के आधार पर नहीं बल्कि न्याय के आधार पर कार्रवाई करता है।
राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी
New Delhi: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा सरकार ने यह कई बार साबित किया है कि देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए कोई भी सीमा पार की जा सकती है। वे मुंबई में आयोजित जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के “जीतो कनेक्ट” कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने भारत की रक्षा नीति, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्रित संबोधन दिया।
“पहलगाम में धर्म के आधार पर मारे गए लोग, लेकिन भारत ने इंसानियत दिखाई”
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम में लोगों को धर्म के आधार पर चुन-चुनकर मारा गया, लेकिन जब भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की, तब हमने धर्म नहीं देखा। उन्होंने कहा, “हमने केवल आतंकवादियों और उनके ठिकानों को निशाना बनाया। भारत ने कभी किसी नागरिक या सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया। अगर हम चाहते, तो पहले ही कर सकते थे, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया, क्योंकि हमारे लिए मानवता सर्वोपरि है।”
नोएडा के आदित्य खेमका बने यूपी के सबसे अमीर, हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2025 में 41 अरबपति शामिल
“सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट ने दुनिया को दिखाया भारत का संकल्प”
उन्होंने कहा कि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक, 2019 की बालाकोट एयर स्ट्राइक और हाल में हुए ऑपरेशन सिंदूर भारत की उस नीति का प्रमाण हैं, जो कहती है कि देश की सुरक्षा और सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जब भी देश के नागरिकों या सैनिकों पर हमला हुआ, भारत ने जवाब दिया और ऐसा जवाब दिया जो याद रखा जाएगा,”
“हम प्रभुत्व नहीं, धर्म और मानवता की रक्षा कर रहे हैं”
रक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भारत अपनी सैन्य और आर्थिक शक्ति का विस्तार किसी प्रभुत्व या विस्तारवाद के लिए नहीं कर रहा, बल्कि भगवान महावीर की शिक्षाओं से प्रेरित धर्म, आस्था और मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी ताकत न्याय, संयम और अहिंसा की भावना से जुड़ी है। भारत दुनिया के लिए खतरा नहीं, बल्कि उम्मीद है।”
“रक्षा निर्यात में ऐतिहासिक वृद्धि”
राजनाथ सिंह ने बताया कि राजग सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल में भारत का रक्षा निर्यात 600 करोड़ रुपये से बढ़कर 24 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि 2029 तक यह आंकड़ा 50 हजार करोड़ रुपये को पार कर जाएगा। उन्होंने गर्वपूर्वक कहा कि तेजस लड़ाकू विमान, आकाश मिसाइल, अर्जुन टैंक, प्रचंड हेलिकॉप्टर और कई रक्षा उपकरण अब पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से तैयार किए जा रहे हैं।
CJI गवई का बड़ा बयान, कहा- भारत कानून से चलता है, बुलडोजर से नहीं
“भारत बनेगा दुनिया की फैक्ट्री”
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “अब भारत केवल बाजार नहीं, बल्कि उत्पादन केंद्र बन रहा है। 2030 तक भारत की अर्थव्यवस्था 7.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी और हमारा देश दुनिया की फैक्ट्री के रूप में उभरेगा।”
“जैन समाज ने देश को आर्थिक शक्ति दी”
कार्यक्रम में मौजूद जैन समुदाय के योगदान की सराहना करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि “देश की आबादी में जैन समाज की हिस्सेदारी केवल 0.5 प्रतिशत है, लेकिन टैक्स योगदान में इनका हिस्सा लगभग 24 प्रतिशत है।” उन्होंने कहा कि जैन समाज देश की आर्थिक मजबूती और नैतिक मूल्यों का आधार है।