पंजाब के DIG हरचरण भुल्लर रिश्वतकांड में गिरफ्तार, CBI ने चंडीगढ़ से दबोचा; जानें पूरा मामला

पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को CBI ने 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी चंडीगढ़ से हुई, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। आरोप एक स्क्रैप कारोबारी ने लगाए थे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 October 2025, 4:08 PM IST
google-preferred

Chandigarh: पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को दोपहर के समय चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। उन पर मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और लेने का गंभीर आरोप है।

रंगे हाथों हुए गिरफ्तार

दरअसल, पंजाब के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार की दोपहर मोहाली से रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। उन पर मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी से 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। यह मामला एक गंभीर और हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार कांड के रूप में सामने आया है।

UCC में बड़े बदलाव की तैयारी, जानिए किस प्रक्रिया पर पड़ सकता है असर!

क्या है पूरा मामला?

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, फतेहगढ़ साहिब निवासी कारोबारी ने शिकायत दी थी कि डीआईजी भुल्लर ने एक मामले में राहत देने के बदले मोटी रकम की मांग की थी। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एजेंसी ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई। आरोपी अधिकारी ने जैसे ही रिश्वत की पहली किस्त स्वीकार की, CBI टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

डीआईजी के कार्यालय और आवास पर छापेमारी

गिरफ्तारी के बाद CBI ने डीआईजी के कार्यालय और आवास पर छापेमारी भी की। तलाशी के दौरान नकदी के बंडल और कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों से संबंधित हो सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई तेलंगाना सरकार की याचिका: चुनावों में नहीं मिलेगा बढ़ा हुआ ओबीसी कोटा, जानें क्यों?

सूत्रों का कहना है कि हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन यह पहली बार है जब पुख्ता साक्ष्यों के साथ कार्रवाई की गई है।

आगे की पूछताछ जारी

CBI ने आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है। इस घटना ने पंजाब पुलिस महकमे को हिला दिया है और पुलिस अधिकारियों की ईमानदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Location : 
  • Chandigarh

Published : 
  • 16 October 2025, 4:08 PM IST