प्रदूषण ने 5 साल के बच्चे को पहुंचाया ऑपरेशन टेबल तक, डॉक्टर बोले- अगर बचाव चाहते हैं तो NCR छोड़ दें

नोएडा में रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चे को दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण ने इतना बीमार कर दिया कि डॉक्टरों को उसका एडेनोइड्स और टॉन्सिल का ऑपरेशन करना पड़ा। परिवार अंडमान की साफ हवा और NCR की जहरीली हवा के फर्क को देखकर हैरान है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 November 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

Noida: दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा ने एक पांच साल के बच्चे को इतनी बुरी तरह बीमार कर दिया कि डॉक्टरों को उसका ऑपरेशन करना पड़ा। यह मामला नोएडा की साक्षी पाहवा और उनके बेटे ज्यारित का है। दिवाली के आस-पास बच्चा बेहद खराब स्वास्थ्य में पहुंच गया। कानों में तेज दर्द, आंखों में जलन, लगातार खांसी और सांस लेने में कठिनाई। जब वे डॉक्टर के पास पहुंचे तो पता चला कि बच्चे के एडेनोइड्स स्टेज-4 तक पहुंच चुके हैं। डॉक्टर ने साफ शब्दों में कहा, “हम बचाव के तरीके बता सकते हैं, लेकिन आप उन्हें कर नहीं पाएंगे…अगर कुछ बचाव करना है तो दिल्ली-NCR छोड़ दीजिए।”

दवा से चला इलाज, लेकिन प्रदूषण ने बिगाड़ी हालत

साक्षी ने बताया कि उनका परिवार ढाई साल पहले सिरसा से नोएडा शिफ्ट हुआ था। उसी समय उनके बेटे को बार-बार सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत होने लगी। डॉक्टर ने एडेनोइड्स की समस्या बताई और दवा देकर उपचार चलाया। लेकिन दिवाली 2025 के बाद बच्चे की हालत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। दर्द, कफ और सांस लेने में दिक्कत इतनी बढ़ गई कि घरवाले परेशान हो गए।

अब और प्रेशर नहीं… सुसाइड नोट लिखकर मुरादाबाद बीएलओ ने की आत्महत्या, प्रशासन की लापरवाही को लेकर उठे सवाल

खुली हवा में जाने की मनाही, 15 दिन तक रहेगा घर में कैद

ज्यारित की मां कहती हैं, “ऑपरेशन के बाद बच्चे की हालत अब बेहतर है, लेकिन डॉक्टर ने उसे कम से कम 15 दिन तक घर से बाहर न जाने की सलाह दी है। ज्यारित फिलहाल दो एयर प्यूरीफायर के बीच रह रहा है ताकि उसकी स्थिति फिर न बिगड़े।”

अंडमान की ट्रिप में बच्चा बिल्कुल ठीक, लौटते ही बढ़ गई समस्या

परिवार ने कुछ समय पहले अंडमान की यात्रा की थी। वहां के AQI 30-50 के बीच रहते हैं और उस दौरान बच्चा एकदम सामान्य था न खांसी, न सांस की दिक्कत। लेकिन NCR लौटते ही 2-3 दिनों में फिर वही समस्याएं शुरू हो गई, जिससे यह साफ हो गया कि वजह सिर्फ और सिर्फ प्रदूषण है।

पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की बेटी की शादी में पहुंचे अखिलेश यादव, देखें Photos

गुरुग्राम के डॉक्टर ने किया ऑपरेशन

नोएडा में इलाज से राहत न मिलने पर परिवार गुरुग्राम के एक ईएनटी विशेषज्ञ के पास गया। जांच में पाया गया कि भारी प्रदूषण ने बच्चे के एडेनोइड्स और टॉन्सिल को चौथे स्तर तक बढ़ा दिया है। अब ऑपरेशन ही एकमात्र विकल्प था। सर्जरी सफल रही और डॉक्टर ने 15 दिन आराम का समय दिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल माता-पिता ने जताई बेबसी

26 नवंबर को बच्चे के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए। पहली वीडियो में बच्चे की हालत और प्रदूषण का असर दिखाया गया। मां साक्षी ने कहा, “हम टैक्स देते हैं, लेकिन बदले में हमारे बच्चों को जहरीली हवा मिल रही है। हमारा बच्चा अस्पताल में रो रहा है और हम कुछ नहीं कर पा रहे।” पिता सचिन बोले, “मेरा बेटा आज सर्जरी टेबल पर है, क्योंकि NCR की हवा बच्चों के लिए भी सुरक्षित नहीं बची है।”

NCR छोड़कर वापस सिरसा लौटने की तैयारी

बच्चे के पिता सचिन पाहवा ने बताया कि सिरसा में AQI हमेशा बेहतर रहता है। उन्होंने कहा, “नौकरी यहां है, लेकिन बच्चे का स्वास्थ्य इससे बड़ा है। हम जल्द ही वापस सिरसा जाएंगे। प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, सरकार को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए।”

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 30 November 2025, 2:52 PM IST