प्रदूषण ने 5 साल के बच्चे को पहुंचाया ऑपरेशन टेबल तक, डॉक्टर बोले- अगर बचाव चाहते हैं तो NCR छोड़ दें
नोएडा में रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चे को दिवाली के बाद बढ़े प्रदूषण ने इतना बीमार कर दिया कि डॉक्टरों को उसका एडेनोइड्स और टॉन्सिल का ऑपरेशन करना पड़ा। परिवार अंडमान की साफ हवा और NCR की जहरीली हवा के फर्क को देखकर हैरान है।