

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सांसद कंगना रनौत के दौरे के दौरान यूथ कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ‘कंगना गो बैक’ के नारे लगाए और काले झंडे दिखाए। कार्यक्रम स्थल के पास तनाव की स्थिति बन गई।
सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत
Mandi: हिमाचल प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। जहां मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दौरे के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंडी के सुंदरनगर इलाके में यह घटना तब हुई जब कंगना किसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचीं।
कार्यक्रम से पहले ही यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पुराना बस स्टैंड के पास जमा हो गए और हाथों में काले झंडे लेकर "कंगना गो बैक" और "कंगना भाग गई" जैसे नारे लगाने लगे। प्रदर्शन का नेतृत्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर कर रहे थे।
वहीं स्थिति को भांपते हुए पुलिस और प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरती और कंगना के काफिले को प्रदर्शन स्थल से पहले ही दूसरे रास्ते से रवाना कर दिया गया। इस फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता और अधिक आक्रोशित हो गए और उन्होंने कंगना के खिलाफ और तीखी नारेबाजी शुरू कर दी।
हिमाचल प्रदेश: मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दौरे के दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।@KanganaTeam @BJP4India #MANDI #Protest pic.twitter.com/DktRkgulaC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 23, 2025
वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए, जिससे दोनों पक्षों में तीखी झड़पें होने लगीं। हालांकि, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए हालात को काबू में कर लिया और किसी भी प्रकार की हिंसा को टालने में सफल रही।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत को अपने संसदीय क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले कुल्लू जिले के दौरे के दौरान भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ "गो बैक" के नारे लगाए थे। लगातार हो रहे इन विरोधों से साफ है कि उनके जन प्रतिनिधित्व को लेकर एक तबका नाराजगी जता रहा है।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने आरोप लगाया कि कंगना रनौत ने चुनाव जीतने के बाद जनता से किए वादों को भुला दिया है। उन्होंने कहा कि न तो किसी बड़े विकास कार्य की शुरुआत हुई है और न ही जनता की समस्याओं का समाधान किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कंगना के विवादित बयान प्रदेश और देश के सामाजिक सौहार्द को प्रभावित कर रहे हैं। निखिल ठाकुर ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी अब "बचत उत्सव" मना रही है, जबकि पहले जीएसटी के माध्यम से दुकानदारों को परेशान किया गया।