PM मोदी का बंगाल मिशन: नदिया में 4-लेन हाईवे का उद्घाटन, रानाघाट रैली के बीच SIR विवाद तेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के दौरे पर पहुंचे। SIR विवाद के बीच पीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और NH-34 की अहम चार लेन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जानिए दौरे का राजनीतिक और विकासात्मक महत्व।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 December 2025, 2:19 PM IST
google-preferred

West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के दौरे के लिए कोलकाता पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह 10:33 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नदिया जिले के लिए रवाना हुए। SIR की मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद यह उनका राज्य का पहला दौरा है, जबकि पिछले पांच महीनों में यह तीसरी पश्चिम बंगाल यात्रा मानी जा रही है।

ताहेरपुर में जनसभा, मतुआ समुदाय पर नजर

प्रधानमंत्री रानाघाट के ताहेरपुर इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह इलाका मतुआ और नामशूद्र हिंदू समुदाय के प्रभाव वाले क्षेत्रों के करीब स्थित है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पीएम मोदी इस मंच से मतुआ समुदाय की चिंताओं को संबोधित कर सकते हैं, जो मसौदा मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम हटने को लेकर असमंजस में हैं।

माना जा रहा है कि यह जनसभा अगले साल प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के लिहाज से बीजेपी के चुनावी अभियान की दिशा और रणनीति तय करने का संकेत भी हो सकती है। राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से करीब 80 सीटों पर मतुआ समुदाय का प्रभाव माना जाता है।

UP News: क्या फिर बढ़ेगी SIR की अंतिम तारीख, जानें इस मुद्दे पर क्या बोले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मसौदा मतदाता सूची से 58 लाख से ज्यादा नाम हटे

गणना चरण के बाद जारी मसौदा मतदाता सूची में 58,20,899 नाम हटाए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या घटकर करीब 7.08 करोड़ रह गई है। करीब 1.36 करोड़ प्रविष्टियों में विसंगतियां पाई गई हैं, जबकि लगभग 30 लाख मतदाता ‘अज्ञात’ श्रेणी में रखे गए हैं। इन्हें अगले 45 दिनों के भीतर सत्यापन सुनवाई के लिए बुलाए जाने की संभावना है। इस प्रक्रिया ने खास तौर पर बांग्लादेश से दशकों पहले पलायन कर आए दलित हिंदू मतुआ समुदाय की पहचान और दस्तावेजों से जुड़ी पुरानी चिंताओं को फिर से हवा दी है।

पीएम मोदी का तृणमूल पर हमला

दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के कुप्रबंधन के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल की “लूट और डराने-धमकाने की राजनीति” ने सारी सीमाएं पार कर दी हैं।

PM Modi Bihar Rally: बिहार में “जंगलराज” पर पीएम मोदी का तीखा वार, जानें क्या बोले नरेंद्र मोदी

नदिया और उत्तर 24 परगना को विकास की सौगात

प्रधानमंत्री नदिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के बाराजागुली–कृष्णनगर खंड पर 66.7 किलोमीटर लंबे चार लेन मार्ग का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा उत्तर 24 परगना जिले में बारासात–बाराजागुली खंड पर 17.6 किलोमीटर लंबे चार लेन मार्ग की आधारशिला रखेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेंगी, जिससे क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

Location : 
  • West Bengal

Published : 
  • 20 December 2025, 2:19 PM IST