पापा अब नहीं हो रहा बर्दाश्त… वॉइस नोट भेज बेटी ने मौत को लगाया गले, जानें क्या थी वजह

तमिलनाडु में एक ऐसी सनसनीखेज घटना घटी है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे को उजागर किया है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 June 2025, 4:53 PM IST
google-preferred

Tamil Nadu: आज हम एक ऐसी घटना बताने वाले हैं, जो आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी। बता दें कि तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 27 वर्षीय रिधन्या के रूप में हुई है, जिसने मरने से पहले अपने पिता को एक भावुक ऑडियो संदेश भेजा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पनी मौत से पहले अपने पिता को 7 व्हाट्सएप ऑडियो संदेश भेजे, जिसमें उसने अपनी दुखद दास्ता बंया की। बता दें कि दो महीने पहले महिला की शादी हुई थी, इस दौरान महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष को दहेज में लगभग 800 ग्राम सोना और 70 लाक की वोल्वो कार दी थी।

आडियो संदेश में क्या कहा गया था?
रिधन्या ने अपने पिता को भेजे ऑडियो संदेश में कहा कि कविन और उसके माता-पिता ने मुझे शादी के लिए फंसाने की साजिश रची थी। मैं उनकी रोजाना की मानसिक प्रताड़ना सहन नहीं कर पा रही हूं। मुझे नहीं पता कि इस बारे में किससे बात करूं। हर कोई नाटक कर रहा है और मुझे नहीं पता कि मैं चुप क्यों हूं या मैं ऐसी क्यों हो गई हूं लेकिन मैं जिंदगी भर आप पर बोझ नहीं बनना चाहती।

महिला आगे कहती है कि वे उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे। वे मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और वह मुझे शारीरिक रूप से यातना दे रहा है। मैं अपनी जिंदगी जारी नहीं रख सकती। आप और मां मेरी दुनिया हैं। मेरे आखिरी सांस तक आप मेरी उम्मीद रहे लेकिन मैंने आपको बहुत दुख दिया। आप इसे खुलकर नहीं कह पा रहे फिर भी आप मुझे इस हाल में नहीं देख सकते। मैं आपके दर्द को समझ सकती हूँ। मुझे माफ करें पापा सब कुछ खत्म हो गया है। मैं जा रही हूँ।

पुलिस जांच
इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस रिधन्या के ससुराल वालों से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

ससुराल वालों पर आरोप
वहीं रिधन्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि रिधन्या के पति कविन और उसके माता-पिता ने रिधन्या को शादी के लिए फंसाने की साजिश रची थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिधन्या की आत्महत्या की घटना ने तमिलनाडु में सनसनी फैला दी है और लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से घरेलू हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध के मुद्दे को उजागर किया है। पुलिस जांच के बाद ही घटना के पीछे के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

Location : 

Published :