

संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते की शुरुआत यानि सोमवार को पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा होगी। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्ष की तरफ से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई चर्चा की शुरुआत करेंगे।
लोकसभा (फाइल फोटो)
New Delhi: संसद के मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते की शुरुआत यानि सोमवार को पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा होगी। सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विपक्ष की तरफ से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई चर्चा की शुरुआत करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर संसद के दोनों सदनों में 16-16 घंटे की चर्चा होगी।
कांग्रेस द्वारा जारी व्हिप के अनुसार, सांसदों को अगले तीन दिनों तक अनिवार्य रूप से सदन में उपस्थित रहना होगा। संसद के मानसून सत्र के पहले सप्ताह का अधिकांश समय विपक्ष के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) और अन्य मुद्दों पर विरोध के कारण व्यर्थ चला गया।
कांग्रेस की ओर से सोमवार को प्रियंका गांधी भी चर्चा में हिस्सा लेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चर्चा के दौरान कांग्रेस खुफिया तंत्र की नाकामी का मुद्दा उठाएगी, डोनाल्ड ट्रंप के बयानों को लेकर पीएम मोदी से जवाब माँगेगी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद दिलाएगी।
सरकार इस चर्चा को पूरी आक्रामकता के साथ रखने की तैयारी में है। खास बात ये है कि ये बहस करगिल विजय दिवस (26 जुलाई) के ठीक बाद हो रही है, और सरकार इसे 'विजय दिवस' की तरह पेश करने की तैयारी में है।