तमिलनाडु के करूर में भगदड़ स्थल पहुंचीं निर्मला सीतारमण, घायलों से की मुलाकात

तमिलनाडु के करूर में TVK प्रमुख और अभिनेता विजय के कार्यक्रम में मची भगदड़ में 40 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 September 2025, 5:15 PM IST
google-preferred

Tamil Nadu: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार, 27 सितंबर को हुए भीषण हादसे ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया। TVK (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय के एक जनसभा कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में अब तक 40 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।

अस्पताल में जाना घायलों का हाल

इस दौरान, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और  केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन सबसे पहले करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने एक-एक मरीज से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों को इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी।

Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु भगदड़ मामले में सामने आए मौत के चौंकाने वाले आंकडे, जांच के लिए कहां तक पहुंची मद्रास HC की टीम

घटनास्थल पर किया मुआयना

इसके बाद दोनों मंत्री उस स्थान पर पहुंचे जहां भगदड़ हुई थी। उन्होंने अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। निर्मला सीतारमण ने इस घटना को "बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

राहुल गांधी ने भी जताई संवेदना

इस घटना पर विपक्ष से भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने TVK प्रमुख विजय को फोन कर इस हादसे पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बात कर पूरी जानकारी ली और राज्य सरकार से तत्काल राहत और सहायता पहुंचाने की अपील की।

Tamil Nadu Stampede: तमिलनाडु में बड़ा हादसा, एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़, बच्चों सहित लगभग 39 लोगों की मौत, कई लोग घायल

जांच और सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद विपक्ष और आम जनता के बीच यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या इस कार्यक्रम में पर्याप्त सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के इंतजाम किए गए थे। कई स्थानीय नेताओं और सामाजिक संगठनों ने इस हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सरकार की ओर से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिया गया है। साथ ही भविष्य में होने वाले बड़े आयोजनों के लिए विशेष सुरक्षा मानकों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है।

घायलों से मिलेगा बीजेपी प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल करूर भगदड़ में घायल और पीड़ित परिवारों से मिलने जाएगा। इसका प्रतिनिधित्व मथुरा सांसद हेमा मालिनी करेंगी।

 

 

Location : 
  • Tamil Nadu

Published : 
  • 29 September 2025, 5:15 PM IST