

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 40 लोगों की मौत हो गई।
तमिलनाडु भगदड़ मामला
Tamil Nadu: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 40 लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब विजय को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हुई थी। भीड़ बेकाबू होकर आगे बढ़ने लगी। दबाव बढ़ने पर कई लोग नीचे गिर गए और बेहोश हो गए। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार तड़के अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने भगदड़ में मरने वालों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं हर अपडेट-
तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) ने करूर भगदड़ की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध करते हुए मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ का रुख किया है। टीवीके के उप महासचिव निर्मल कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने बताया कि जस्टिस सोमवार दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर मामले की सुनवाई के लिए सहमत हुए हैं। इसके बाद हम अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगे।
अन्नाद्रमुक नेता ने पहले करूर सरकारी अस्पताल का दौरा किया और उपचाराधीन मरीजों का हालचाल जाना साथ ही चिकित्सकों से भी बातचीत की। पलानीस्वामी ने कहा कि पार्टी, सरकार और पुलिस पर भरोसा करके जनता ऐसी सभाओं में शामिल होती है। इतने सारे लोगों की जान जाने की घटना को टाला जा सकता था। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। हमने कई लोगों को खो दिया। ऐसी त्रासदी कहीं नहीं हुई। यह चौंकाने वाला है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में अन्य राजनीतिक दलों की सभाओं में ऐसी त्रासदी कभी नहीं हुई।
No related posts found.