Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु भगदड़ मामले में सामने आए मौत के चौंकाने वाले आंकडे, जांच के लिए कहां तक पहुंची मद्रास HC की टीम

तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 40 लोगों की मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 September 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

Tamil Nadu: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को तमिलगा वेट्री कज़गम (TVK) के प्रमुख और अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें महिलाओं और बच्चों सहित कुल 40 लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब विजय को सुनने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमा हुई थी। भीड़ बेकाबू होकर आगे बढ़ने लगी। दबाव बढ़ने पर कई लोग नीचे गिर गए और बेहोश हो गए। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रविवार तड़के अस्पताल जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्होंने भगदड़ में मरने वालों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। आइए जानते हैं हर अपडेट-

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने तमिलनाडु के करूर में भगदड़ में जान गंवाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया। नायडू ने शनिवार को 'एक्स' पर पोस्ट में कहा कि 'करूर में जान-माल की हानि को लेकर बहुत दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं। अभिनेता से नेता बने विजय की तमिलनाडू के करूर में रैली के दौरान 40 लोगों की जान गई जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे। रेड्डी ने घटना को को 'बेहद दर्दनाक' त्रासदी बताया है। रेड्डी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मेरी प्रार्थनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जो अकल्पनीय दुःख से गुजर रहे हैं। मैं इस कठिन समय में उनके साथ हूं।

करूर भगदड़ मामले की जांच को मद्रास हाईकोर्ट पहुंची टीवीके

तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) ने करूर भगदड़ की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध करते हुए मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ का रुख किया है। टीवीके के उप महासचिव निर्मल कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध करते हुए हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने बताया कि जस्टिस सोमवार दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर मामले की सुनवाई के लिए सहमत हुए हैं। इसके बाद हम अपना आधिकारिक बयान जारी करेंगे।

तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या 40 हुई

तमिलनाडु के करूर के एक सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति के दम तोड़ने के बाद तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख विजय की जनसभा में भगदड़ के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। वहीं 67 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भर्ती घायलों के बारे में उन्होंने बताया कि 26 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 67 लोग में से दो की हालत गंभीर है। बाकी सभी की हालत स्थिर है, एक मरीज को इलाज के लिए मदुरै के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।

Anupama Update: शो में आएगा रोमांचक मोड़, बस हादसे से लेकर अमेरिका जाने तक, कैसे बदलेगी कहानी?

Vijay Rally: घटना को टाला जा सकता था, अन्नाद्रमुक नेता का दावा

अन्नाद्रमुक नेता ने पहले करूर सरकारी अस्पताल का दौरा किया और उपचाराधीन मरीजों का हालचाल जाना साथ ही चिकित्सकों से भी बातचीत की। पलानीस्वामी ने कहा कि पार्टी, सरकार और पुलिस पर भरोसा करके जनता ऐसी सभाओं में शामिल होती है। इतने सारे लोगों की जान जाने की घटना को टाला जा सकता था। मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। हमने कई लोगों को खो दिया। ऐसी त्रासदी कहीं नहीं हुई। यह चौंकाने वाला है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में अन्य राजनीतिक दलों की सभाओं में ऐसी त्रासदी कभी नहीं हुई।

बिजली कटने से मची भगदड़-पलानीस्वामी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की सभा में सुरक्षा चूक के सबूत हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अफरा-तफरी और भगदड़ मची। टीवीके को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए एहतियाती कदम उठाने चाहिए थे, क्योंकि उसने अब तक चार सभाएं की हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को टीवीके की पिछली सभाओं में जुटी भीड़ को ध्यान में रखते हुए और करूर सभा की मौजूदा स्थिति के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था करनी चाहिए थी और उसे मजबूत करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार और टीवीके नेतृत्व को भी सुरक्षा व्यवस्था पर विचार करना चाहिए था।

 

Location : 
  • Tamil Nadu

Published : 
  • 28 September 2025, 5:23 PM IST

Related News

No related posts found.