New Delhi: दिल्ली में तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलते ही मचा हड़कंप

दिल्ली के तीन स्कूलों को सोमवार सुबह मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। पुलिस, बम स्क्वॉड और साइबर टीम जांच में जुटी है, अब तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

Updated : 14 July 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम धमकी से दहल उठी है। सोमवार सुबह दिल्ली के तीन अलग-अलग स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे स्कूल परिसर को घेरकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, धमकी जिन तीन स्कूलों को मिली, उनमें चाणक्यपुरी, द्वारका सेक्टर 16 और प्रशांत विहार स्थित स्कूल शामिल हैं। चाणक्यपुरी स्थित स्कूल एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय है, जबकि द्वारका और प्रशांत विहार में CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्कूल हैं।

बम की धमकी से डरा दिल्ली का स्कूली माहौल

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 8 बजे द्वारका उत्तर थाने को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि सेक्टर 16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर पूरे परिसर की जांच की गई।

इसी प्रकार प्रशांत विहार और चाणक्यपुरी से भी पुलिस को सूचना मिली कि वहां के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने इन दोनों स्थानों पर भी तत्काल रेस्पॉन्स टीम भेजकर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया और सघन तलाशी अभियान शुरू किया।

अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला

अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि साइबर सेल इस ईमेल की जांच कर रही है और ईमेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान पता लगाने में जुटी है।

पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता, भले ही यह अफवाह ही क्यों न हो। स्कूलों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है और छात्रों को घर भेज दिया गया है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, यह बच्चों की सुरक्षा का मामला है, और हम पूरी गंभीरता से इसकी जांच कर रहे हैं। फिलहाल कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन हर कोना छाना जा रहा है।"

बीते साल भी मिली थी धमकी

गौरतलब है कि बीते वर्ष 2023 में भी दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को इसी प्रकार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। कुछ मामलों में ईमेल भेजने वालों को पकड़ लिया गया था, जबकि कुछ मामले अब भी जांच में हैं।

जानकारों का कहना है कि यह घटनाएं स्कूलों में डर का माहौल पैदा करती हैं और बच्चों की मानसिक सुरक्षा पर भी प्रभाव डालती हैं।

दिल्ली में स्कूलों को मिल रही बम धमकी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जो सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को भी चुनौती दे रही हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि कोई विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है, लेकिन पुलिस जांच जारी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 14 July 2025, 1:59 PM IST