UPSC परीक्षा के लिए NCRTC का तोहफा: एग्जाम वाले दिन नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में बदलाव, जानें किस टाइम चलेगी

27 जुलाई को नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। यह बदलाव विशेष रूप से UPSC अभ्यर्थियों के लिए किया गया है। जिससे वे समय पर और आरामदायक तरीके से अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 26 July 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

Meerut News: देश की सबसे प्रतिष्ठित और चुनौतीपूर्ण परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं। जिनमें बड़ी संख्या में परीक्षार्थी दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद और मेरठ जैसे क्षेत्रों से आते हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

किस टाइम तक चलेगी नमो भारत ट्रेन

27 जुलाई को नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। यह बदलाव विशेष रूप से UPSC अभ्यर्थियों के लिए किया गया है। जिससे वे समय पर और आरामदायक तरीके से अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें।

UPSC अभ्यर्थियों को मिलेगी समय पर पहुंचने की सुविधा

NCRTC ने बताया कि सामान्यत रविवार को नमो भारत ट्रेन की सेवाएं सुबह 8 बजे शुरू होती हैं। लेकिन 27 जुलाई को परीक्षा की गंभीरता को समझते हुए यह सेवा दो घंटे पहले यानी सुबह 6 बजे शुरू की जाएगी। यह सुविधा दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक के RRTS कॉरिडोर पर लागू होगी। इस फैसले से न सिर्फ दिल्ली बल्कि गाजियाबाद और मेरठ जैसे शहरों के हजारों परीक्षार्थियों को राहत मिलेगी। ट्रेन की विस्तारित सेवा उन्हें सुबह जल्दी केंद्र तक पहुंचने में मदद करेगी, जिससे वे तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकेंगे।

परीक्षा केंद्रों तक आसान पहुंच

दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के आसपास कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान और परीक्षा केंद्र स्थित हैं। UPSC के अलावा SSC, रेलवे, बैंकिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी यही क्षेत्र केंद्र के रूप में उपयोग किए जाते हैं। हर सप्ताह इन क्षेत्रों में हजारों परीक्षार्थी आते हैं। ऐसे में NCRTC की यह पहल न केवल यातायात दबाव को कम करेगी बल्कि परीक्षार्थियों को एक सुलभ और भरोसेमंद यात्रा विकल्प भी प्रदान करेगी।

NCRTC की तैयारी

NCRTC ने अपने बयान में कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि परीक्षार्थियों को समय पर, सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव मिले। चूंकि UPSC परीक्षा समय की बेहद पाबंद होती है, ऐसे में एक छोटी सी देरी भी परीक्षार्थियों को भारी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए ट्रेन की फ्रिक्वेंसी और संचालन व्यवस्था को भी परीक्षा दिवस के अनुसार अनुकूल बनाया गया है, जिससे यात्रियों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 26 July 2025, 12:05 PM IST