अगले 13 दिनों में शुरू होंगे “नमो भारत” के ये 3 स्टेशन, दिल्ली से मेरठ की राह होगी बेहद आसान, पढ़ें खास खबर
मेरठ साउथ के बाद शताब्दी नगर स्टेशन आता है। इसलिए यह एक एलिवेटेड स्टेशन होगा। यह स्टेशन नमो भारत ट्रेनों और मेरठ मेट्रो दोनों के लिए सेवाएं प्रदान करेगा। शताब्दी नगर के बाद बेगमपुल स्टेशन आता है, जो इस कॉरिडोर का सबसे बड़ा भूमिगत स्टेशन होगा