

मुंबई में हो रही भारी बारिश ने बिग बॉस 19 की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। 19 अगस्त को होने वाला मीडिया इवेंट रद्द कर दिया गया है। जियो हॉटस्टार की टीम ने खराब मौसम और जलभराव को देखते हुए शो के प्रमोशनल इवेंट को स्थगित कर दिया है। बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होना है, लेकिन अब फैंस को घर की पहली झलक के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
बिग बॉस का पोस्टर
Mumbai: मुंबई में भारी बारिश ने एक बार फिर से शहर की रफ्तार को थाम दिया है। लगातार हो रही बारिश ने आम जनता के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर गहरा असर डाला है। दरअसल, सबसे चर्चित रियलिटी शो "बिग बॉस 19" की शूटिंग रूक गई है। इसके अलावा बारिश के कारण मंगलवार को होने वाला बिग बॉस हाउस का मीडिया टूर स्थगित कर दिया गया है। जियो सिनेमा और हॉटस्टार की टीम ने खराब मौसम और शहर में जलभराव की स्थिति को देखते हुए यह इवेंट कैंसिल करने का फैसला लिया।
बिग बॉस हाउस का मीडिया टूर टला
मंगलवार 19 अगस्त को बिग बॉस 19 के सेट को पहली बार मीडिया के लिए खोला जाना था, जिससे शो शुरू होने से पहले पत्रकारों और दर्शकों को घर की भव्य झलक मिल सके। लेकिन मौसम की मार ने आयोजकों की योजना पर पानी फेर दिया।
जियो हॉटस्टार ने क्या कहा?
जियो हॉटस्टार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि शहर में लगातार भारी बारिश और कई इलाकों में जलभराव की वजह से बिग बॉस हाउस टूर और उससे जुड़ी सभी गतिविधियां फिलहाल स्थगित की जाती हैं। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है। स्थिति सामान्य होते ही नई तारीख की जानकारी दी जाएगी।
पत्रकारों को वापस भेजा
आयोजन टीम ने मीडिया के साथ बेहद जिम्मेदारी से व्यवहार किया। दिल्ली और अन्य शहरों से पहुंचे पत्रकारों को समय पर जानकारी देकर या तो उन्हें एयरपोर्ट से ही रोक दिया गया या लौटाया गया, जिससे वे शहर में फंस न जाएं। मुंबई पहुंच चुके कुछ पत्रकारों को भी स्थिति की गंभीरता समझाते हुए वापस भेजा गया।
24 अगस्त से ऑनएयर होगा बिग बॉस
बिग बॉस 19 इस साल 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और शो को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। इस बार शो में राजनीति पर आधारित एक नया ट्विस्ट जोड़ा गया है। सलमान खान का पॉलिटिकल सेटअप में दिया गया इंट्रो पहले ही वायरल हो चुका है। इस साल के बिग बॉस हाउस को बेहद खास और अनोखे तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसकी पहली झलक मीडिया इवेंट में दिखाई जानी थी। लेकिन अब फैंस को कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा।