हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: HRTC बस पलटने से 40 से अधिक सवारी घायल, जानें कैसे हुई ये दुर्घटना

हिमाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सवारियों से भरी बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। पढ़िए पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 July 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

Nalagarh: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में उस समय हड़कंप मचा जब नालागढ़-स्वरघाट मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 40 से अधिक सवारियां घायल हो गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा गोलाजमाला के पास हुआ जब सरकाघाट डिपो की बस सवारियों को लेकर गुजर रही थी। जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और मौके पर बचाव दल की टीम पहुंच गई। इस दौरान टीम ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसे की वजह
हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस मोड़ पर अचानक संतुलन खो बैठी और सड़क से नीचे पलट गई। तेज झटका लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना किस कारण से हुई है।

पुलिस जांच में जुटी
कई लोगों का कहना है कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि तकनीकी खामी के कारण हुआ है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे का कारम पता लगाने की कोशिश कर रही है।

राहत और बचाव कार्य
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों की हालत
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है, हालांकि कुछ यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :