अहमदाबाद में बड़ा हादसा: होर्डिंग लगाते समय 7वीं मंजिल से गिरे 10 मजदूर, दो की दर्दनाक मौत

अहमदाबाद के साउथ बोपल क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण हादसा हो गया जब एक बहुमंजिला इमारत पर होर्डिंग लगाते समय 10 मजदूर नीचे गिर गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 September 2025, 10:02 AM IST
google-preferred

Ahmedabad: अहमदाबाद के साउथ बोपल इलाके में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। जहां विश्व कुंज-2 नाम की बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर होर्डिंग लगाते वक्त अचानक संतुलन बिगड़ने से 10 मजदूर नीचे गिर गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे तत्काल सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यूपी का मजदूर भी शामिल

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान राज और महेश के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के निवासी थे। घायल मजदूर का नाम रवि बताया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक नीलम गोस्वामी ने जानकारी दी कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त सभी मजदूर एक विज्ञापन एजेंसी के लिए 25x10 फुट का बड़ा होर्डिंग लगाने का कार्य कर रहे थे।

Exclusive: दिल्ली वालों हो जाओ सावधान! आज यहां आ रहे पीएम मोदी, फसेंगे हजारों वाहन, बचना है तो पढ़ें ये खबर

बताया जा रहा है कि एजेंसी और बिल्डिंग सोसाइटी के बीच रेंट एग्रीमेंट किया गया था, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि होर्डिंग लगाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम (AMC) से अनुमति ली गई थी या नहीं। इसके साथ ही, होर्डिंग स्ट्रक्चर के लिए आवश्यक स्ट्रक्चर स्टेबिलिटी सर्टिफिकेट भी लिया गया था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है।

बिजली के खंभे से टकराई होर्डिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब होर्डिंग का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिरा, तो वह पास के एक बिजली के खंभे से टकरा गया। इसके चलते एक जोरदार धमाका हुआ और बिजली के तार भी टूट गए। गिरते हुए स्ट्रक्चर ने नीचे खड़ी एक कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

चीन ने भारत के दवा उत्पादों पर आयात शुल्क घटाकर शून्य किया, भारतीय कंपनियों को मिलेगा बड़ा लाभ

इस दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मजदूर स्ट्रक्चर के साथ नीचे गिरता है और उसके बाद अन्य मजदूरों की चीख-पुकार सुनाई देती है। वीडियो में आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ते भी नजर आ रहे हैं।

बोपल पुलिस ने इस हादसे को लेकर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस नगर निगम और विज्ञापन एजेंसी से जरूरी दस्तावेजों की मांग कर रही है। अगर होर्डिंग बिना अनुमति और सुरक्षा उपायों के लगाए जा रहे थे, तो जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो सकती है।

Location : 
  • Ahmedabad

Published : 
  • 29 September 2025, 10:02 AM IST