

आज दिल्ली में भीषण जाम लग सकता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए भाजपा दफ्तर का फीता काटेंगे। जानिए किन इलाकों से पीएम मोदी का काफिला गुजरेगा।
आज पीएम मोदी करेंगे दिल्ली में नए भाजपा दफ्तर का उद्घाटन
New Delhi: आज का दिन दिल्ली वालों और खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी अहम है। दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (Pandit Deendayal Upadhyay Marg) पर दोपहर बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) आएंगे। कार्यक्रम करीब दोपहर 3:30 बजे का है। पंडित दीनदयाल मार्ग पर पीएम मोदी अपने काफिले के साथ आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसकी वजह से आज दिल्ली में भयंकर जाम लग सकता है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सोमवार की सुबह से ही कमर कस ली है।
Exclusive Video: पीएम मोदी आज दिल्ली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने नए भाजपा कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, तैयारी पूरी @narendramodi #BJP @BJP4India @DelhiPolice #Delhi pic.twitter.com/3vxRqkODZf
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 29, 2025
दिग्गज नेता और मंत्री आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंडित दीनदयाल मार्ग पर बने नए भाजपा कार्यालय (BJP New Office) का उद्घाटन करेंगे। उनके साथ दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत के दिग्गज नेता, मंत्री-सांसद मौजूद रहेंगे।
कहां है एशिया कप 2025 की ट्रॉफी? नकवी ने किया अवैध कब्जा! BCCI ने पाकिस्तानी मंत्री को दी यह चेतावनी
इन इलाकों और आसपास लगेगा सबसे ज्यादा जाम
दिल्ली में पंडित दीनदयाल मार्ग पर सुबह 6 बजे से ही पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इस कार्यक्रम की वजह से दिल्ली के प्रमुख स्थान कनॉट प्लेस, ITO और राजघाट के आसपास जाने वाले रास्ते पर जाम लगा रहेगा। यहां पर पुलिस बेरिकेड्स भी लगा सकती है। क्योंकि मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इसलिए सलाह दी जा रही है कि इन रास्तों का इस्तेमाल दोपहर 3:00 के बाद ना ही किया जाए तो बेहतर होगा। ज्यादा बेहतर होगा कि लोग मेट्रो का इस्तेमाल करें।
एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की ड्यूटी
इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के एक हजार से ज्यादा जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्री पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों से भी इस कार्यक्रम में दिग्गज लोग आएंगे। खासतौर पर VIP लोगों का आगमन जारी रहेगा। सुबह से ही VIP लोगों का आना शुरू हो गया है।