India Pakistan War: पुंछ का दर्द; ‘टूटे आशियाने, बिखरी जिंदगियां’, राहुल गांधी का वीडियो और पीएम को पत्र, मांगी राहत

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित पुछ को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 29 May 2025, 8:19 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों समेत पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर ने नापाक पाक को हिलाकर रख दिया है। इस ऑपरेशन के बाद भारत-पाक तनाव भले ही कम हो गया हो लेकिन खत्म नहीं हुआ है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में जम्मू कश्मीर का दौरा किया और पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित लोगों से उनका हालचाल जाना।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब पाक गोलीबारी से प्रभावित पुंछ को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है। राहुल गंधी ने वीडियो के जरिये जहां पाक गोलीबारी से प्रभावित पुंछ का दर्द शेयर किया है वहीं उन्होंने पीएम मोदी से पुंछ के लिये राहत पैकेज देने की भी मांग उठाई है।

 

rahul gandhi

 

 9 मिनट 6 सैकेंड का एक वीडियो पोस्ट

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर 9 मिनट 6 सैकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। राहुल ने इस वीडियो के साथ शेयर अपनी पोस्ट में लिखा “पुंछ का दर्द वहां जा कर ही महसूस होता है। टूटे आशियाने, बिखरी जिंदगियां - इस दर्द की गूंज से भी बस एक आवाज़ आती है - हम हिन्दुस्तानी एक हैं”।
राहुल गांधी आगे लिखते हैं, “आग्रह नहीं, सरकार को ज़िम्मेदारी की याद दिला रहा हूं - पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य इलाकों के लिए ठोस, उदार और तात्कालिक राहत व पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए। यह मदद नहीं, फ़र्ज़ है।“

गोलाबारी में 4 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत

इसके साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भी एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि 'मैंने हाल ही में पुंछ का दौरा किया, जहां पाकिस्तानी गोलाबारी में 4 बच्चों समेत 14 लोगों की दुखद मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।'

अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही

पीएम मोदी को संबोधित पत्र में कांग्रेस सांसद ने लिखा कि अचानक और अंधाधुंध हमले ने आम इलाकों में भारी तबाही मचाई है। सैकड़ों घर, दुकानें, स्कूल और धार्मिक स्थल बुरी तरह से तबाह हो गए हैं। कई पीड़ितों ने बताया कि उनकी वर्षों की मेहनत एक झटके में बर्बाद हो गई।

हर संभव सहायता

राहुल आगे लिखते हैं, पुंछ और सीमा से लगे अन्य क्षेत्रों के लोग दशकों से शांति और भाईचारे के साथ रह रहे हैं। आज जब वे इस गहरे संकट से गुजर रहे हैं, तो हमारा कर्तव्य है कि हम उनके दुख को समझें और उनके जीवन को फिर से संवारने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करें।

पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ

राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित पुंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए एक ठोस और उदारता से भरा राहत और पुनर्वास पैकेज तैयार किया जाए।

Location : 

Published :