Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 4 बजे से चलेगी Delhi Metro, कई रास्ते भी डायवर्ट

राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली मैट्रो के भी समय में बदलाव किया गया हैं। डीएमआरसी अपनी सभी लाइनों पर सुबह चार बजे से ही मेट्रो का परिचालन शुरू करेगा। सुरक्षा के मद्देनजर इंडिया गेट और लाल किला के आयोजन को लेकर आसपास की कई सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 15 August 2025, 2:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली मैट्रो के भी समय में बदलाव किया गया हैं। डीएमआरसी अपनी सभी लाइनों पर सुबह चार बजे से ही मेट्रो का परिचालन शुरू करेगा। सुरक्षा के मद्देनजर इंडिया गेट और लाल किला के आयोजन को लेकर आसपास की कई सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा।

ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों, नागरिकों को गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। डीएमआरसी के मुताबिक सभी लाइनों पर सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह चार बजे मेट्रो सेवा शुरू होगी।

वहीं सुबह छह बजे तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेंगी। इसके बाद शेष दिन नियमित समय सारिणी के अनुसार सभी रूट पर मेट्रो का परिचालन होगा। इसके अतिरिक्त, जिन लोगों के पास स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया निमंत्रण पत्र होगा।

उन्हें डीएमआरसी द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष क्यूआर टिकटों का उपयोग करके समारोह स्थल तक आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन समारोह स्थल के सबसे नजदीक हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 15 August 2025, 2:25 AM IST