राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस: हरियाणा वोटर लिस्ट में गड़बड़ी? 10 दिन में मांगा जवाब

हरियाणा चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे 10 दिनों के भीतर संबंधित दस्तावेज और हस्ताक्षरित बयान जमा करने को कहा है। मामला मतदाता सूची में कथित अनियमितता से जुड़ा है, जिस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 August 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

New Delhi: हरियाणा चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर नोटिस जारी किया है। आयोग ने उनसे 10 दिनों के भीतर संबंधित दस्तावेज और हस्ताक्षरित बयान जमा करने को कहा है। मामला मतदाता सूची में कथित अनियमितता से जुड़ा है, जिस पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

राहुल गांधी ने  7 अगस्त को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा के चुनाव से संबंधित आरोप लगाए थे। राहुल ने हरियाणा का मैप दिखाते हुए कहा था- '2024 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 8 सीटों पर महज 22,779 वोट से पूरा स्टेट हार गई।'

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रेसवार्ता के दौरान राहुल गांधी ने दिए गए बयानों में उल्लेख है कि हरियाणा की मतदाता सूची में कथित रूप से अयोग्य मतदाताओं को शामिल करने और योग्य मतदाताओं को बाहर करने से संबंधित है।

इस संबंध में दस्तावेजों को 10 दिन के अंदर प्रदान करवाया जाए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि हरियाणा की एक विधानसभा में एक लाख वोट बढ़ गए। ऐसे में आप सोच सकते हैं कि यहां कितना फर्जीवाड़ा हुआ। एक विधानसभा में ही 12 से 15% वोट बढ़ गए और यह वोट तब और अहमियत रखते हैं जब चुनाव में जीत-हार का अंतर 2 से 4% वोटों के बीच का हो।

 

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 August 2025, 8:54 PM IST