Big News: AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ईडी का छापा, अस्पताल निर्माण घोटाले में बड़ी कार्रवाई

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास समेत 13 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की जा रही है। यह कार्रवाई अस्पताल निर्माण में कथित भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही है। ईडी की टीम ने दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 26 August 2025, 8:51 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की निगाहें तेज़ हो गई हैं। मंगलवार सुबह ईडी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई राजधानी में चल रहे एक प्रमुख अस्पताल निर्माण प्रोजेक्ट में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर की जा रही है।

क्या है कार्रवाई की वजह?

जानकारी के अनुसार, जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) राजधानी में अस्पतालों के निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं में 5,590 करोड़ रुपये के कथित घोटाले की जांच कर रही हैं। ईडी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार, साल 2018-19 में AAP सरकार ने कुल 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।

इन परियोजनाओं में 11 ग्रीनफील्ड और 13 ब्राउनफील्ड अस्पतालों का निर्माण शामिल था। योजना के अनुसार, 6 महीने के भीतर ICU सुविधाओं सहित अत्याधुनिक अस्पतालों का निर्माण किया जाना था। लेकिन जांच में सामने आया कि अब तक केवल 50% कार्य ही पूरा हुआ है, जबकि 800 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहले ही खर्च की जा चुकी है।

ईडी ने किया खुलासा

ईडी ने यह भी खुलासा किया है कि लोक नायक अस्पताल जैसी परियोजनाओं में लागत कई गुना बढ़ गई। जैसे, लोक नायक अस्पताल की निर्माण लागत 488 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इतना ही नहीं, कई परियोजनाओं में बिना आवश्यक प्रशासनिक मंजूरी के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।

ACB द्वारा दर्ज प्राथमिकी में भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों, पॉलीक्लिनिक और ICU इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में भारी अनियमितताएं, बिना कारण देरी और बड़े पैमाने पर फंड की हेराफेरी हुई है। किसी भी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा नहीं किया गया और लागत में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कैसा सामने आया पूरा मामला?

इस पूरे मामले को सबसे पहले उजागर किया था दिल्ली विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने। 22 अगस्त 2024 को गुप्ता ने ACB को दी गई शिकायत में कहा था कि GNCTD (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) के तहत चल रही स्वास्थ्य परियोजनाओं में सुनियोजित भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मौजूदा मंत्री सौरभ भारद्वाज पर बजट में हेरफेर, ठेकेदारों से मिलीभगत और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए थे।

ईडी और एसीबी की जांच अब इन दोनों मंत्रियों की भूमिका की गहराई से पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि दस्तावेज़ों की फॉरेंसिक जांच, ठेकेदारों से पूछताछ और बैंक ट्रांजेक्शन की जांच भी की जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 26 August 2025, 8:51 AM IST

Advertisement
Advertisement