

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया है। इस बीच उन्होंने चीन को भी चेतावनी दी है कि अमेरिका के पास ऐसे “कार्ड्स” हैं जिन्हें खेला गया तो चीन को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं, भारत और चीन की बढ़ती नजदीकी ट्रंप को खटक रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति की सख्ती (Img: Google)
Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कूटनीति की दुनिया में हलचल मचा दी है। ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसकी समयसीमा अब पूरी होने वाली है। हालांकि यह टैरिफ अभी तक लागू नहीं हुआ है, लेकिन ट्रंप के इस फैसले से भारत-अमेरिका रिश्तों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
इसी बीच ट्रंप ने चीन को भी कड़ी चेतावनी दी है। वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के रिश्ते आगे बेहतर होंगे, लेकिन अमेरिका के पास ऐसे अविश्वसनीय "कार्ड्स" हैं जिन्हें खेला गया तो चीन बर्बाद हो जाएगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि वे उन कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, लेकिन जरूरत पड़ी तो अमेरिका पीछे नहीं हटेगा।
भारत और चीन के बीच हाल के दिनों में बढ़ती नजदीकियां ट्रंप के लिए चिंता का कारण बनी हुई हैं। चीन ने भारत की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए कई तरह की मदद का भरोसा दिया है। चीन ने भारत को रेयर अर्थ मटेरियल और सुरंग खोदने वाली मशीन मुहैया कराने की भी पेशकश की है। इन कदमों को दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यही वजह है कि ट्रंप भारत को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Img: Google)
ट्रंप की नाराजगी का बड़ा कारण भारत का रूस से कच्चा तेल खरीदना भी है। ट्रंप का कहना है कि भारत ने रूस से तेल आयात बढ़ाकर अमेरिका के हितों को नुकसान पहुंचाया है। इसी वजह से उन्होंने भारत पर पहले 25 प्रतिशत और फिर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, जो अब कुल मिलाकर 50 प्रतिशत हो चुका है।
दिलचस्प बात यह है कि जहां ट्रंप भारत पर टैरिफ बढ़ा रहे हैं, वहीं चीन के मामले में उनका रवैया अपेक्षाकृत नरम दिख रहा है। चीन भी रूस से तेल खरीद रहा है, लेकिन ट्रंप ने उस पर भारत जैसी सख्ती नहीं दिखाई है। विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप की रणनीति भारत और चीन के बीच बढ़ते संबंधों को रोकने की है।
Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिक्स देशों पर नया टैरिफ हमला, भारत समेत इन देशों को मिली चेतावनी
ट्रंप ने चीन को 200 प्रतिशत तक टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उनका कहना है कि अगर वे ऐसा करेंगे तो चीन की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे चीन के साथ रिश्तों को खराब नहीं करना चाहते।
Trump Tariff: ट्रंप की टैरिफ रणनीति पर BRICS का पलटवार? मोदी, पुतिन और लूला में बढ़ी कूटनीतिक हलचल
भारत पर बढ़ते टैरिफ और चीन को दी जा रही धमकियों के बीच यह साफ है कि ट्रंप की विदेश नीति संतुलन की स्थिति में नहीं है। भारत और चीन दोनों एशिया की बड़ी ताकतें हैं और अमेरिका के लिए इनसे रिश्तों का प्रबंधन करना आसान नहीं होगा। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप वास्तव में भारत पर लगाए गए टैरिफ को लागू करते हैं या फिर बातचीत से मामला सुलझाने की कोशिश करते हैं।