Young India Country Awards 2025 से नवाज़ी गई मनु भाकर, 23 साल की उम्र में रचा इतिहास; जानें कार्यक्रम की खास बातें

डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘Young India Country Awards 2025’ लॉन्च किया है। जिससे युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली मनु भाकर को पुरस्कार से नवाजा गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 October 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ पर एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है, जिसका नाम 'Young India Country Awards 2025' है। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन युवाओं को पहचान देना और सम्मानित करना है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है। युवा भारत को प्रोत्साहित करने के लिए इस पुरस्कार का आयोजन किया जा रहा है, जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आए और युवा अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करें।

मनु भाकर का अद्वितीय योगदान

'Young India Country Awards 2025' के पुरस्कार से एक ही ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली एकलौती एथलीट मनु भाकर को नवाजा गया। मनु भाकर ने 2024 पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए दो पदक जीते थे और यह उपलब्धि उन्हें विशेष रूप से योग्य बनाती है।

झज्जर से अंतरराष्ट्रीय मंच तक का सफर

मनु भाकर हरियाणा के झज्जर जिले के गोड़िया गांव की निवासी हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गोड़िया स्थित यूनिवर्सल स्कूल से प्राप्त की, जिसे उनके चाचा द्वारा संचालित किया जाता है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की और फिर पंजाब विश्वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर (एमए) की डिग्री हासिल की।

मुख्य अतिथि ने बढ़ाई रौनक

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, विशिष्ट अतिथि देश के पूर्व सीजेआई डॉ. डीवाई चंद्रचूड़, चैनल के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश, चैयरमैन रानी टिबड़ेवाल समेत कई प्रमुख हस्तियों ने 'यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड-2025' के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के प्रेरक शब्द

डाइनामाइट न्यूज की 10वीं वर्षगांठ के इस साख कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मनोज टिबड़ेवाल ने दूरदर्शन की सरकारी नौकरी छोड़कर ऑनलाइन चैनल की शुरुआत की और आज उनका चैनल न केवल कई लोगों को रोजगार दे रहा है, बल्कि यह समाज में बदलाव लाने का एक प्रभावी माध्यम भी बन चुका है। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ और मनोज टिबड़ेवाल द्वारा देश की युवा प्रतिभाओं को पहचान और सम्मान दिलाने के लिए 'यंग इंडिया कंट्री अवॉर्ड' की शुरुआत को अत्यंत प्रेरणादायक बताया। केंद्रीय मंत्री ने डाइनामाइट न्यूज़ की इस अभूतपूर्व पहल की सराहना की।

अवॉर्ड की जूरी में शामिल महान हस्तियां

इस आयोजन को और भी खास बनाता है इसकी जूरी का चयन। 'Young India Country Awards 2025' के जूरी पैनल में न्यायमूर्ति रंजना देसाई, संजय कोठारी, डॉ. एम.सी. मिश्रा और डॉ. चिन्मय पंड्या जैसे प्रतिष्ठित और अनुभवी व्यक्तित्व शामिल हैं। ये सभी जूरी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के लिए प्रसिद्ध हैं और इनका चयन इस कार्यक्रम की साख को और भी मजबूत करता है।

कार्यक्रम का आयोजन स्थल और समय

इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के Constitutional Club में किया गया, जो एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित स्थल है। यह आयोजन गुरुवार शाम हुआ। कार्यक्रम में देश भर से कई युवा प्रतिभाएं, समाजिक कार्यकर्ता और सरकारी अधिकारी शामिल हुए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 October 2025, 5:30 PM IST