

दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला जारी है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 6 से 7 दिनों तक शहर में बारिश होती रहेगी।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: दिल्ली-NCR के लोगों के लिए जुलाई की शुरुआत बारिश की सौगात लेकर आई है। राजधानी दिल्ली में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 6 से 7 दिनों तक शहर में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। बुधवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मंगलवार को राजधानी में कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई, जिससे उमस में थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन नमी का स्तर अभी भी अधिक बना हुआ है।
सोमवार सुबह 8:30 बजे से मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 2.5 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, मंगलवार को भी शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई।
पालम में सबसे अधिक 27.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आया नगर में 22.6 मिमी,
नजफगढ़ में 11 मिमी,
मयूर विहार और सफदरजंग वेधशाला में 2.5 मिमी,
लोधी रोड में 1.8 मिमी और
रिज क्षेत्र में 1.4 मिमी बारिश हुई।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
मंगलवार को दिनभर बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। कुछ समय के लिए धूप भी देखने को मिली, जिससे उमस बढ़ गई। हालांकि, शाम होते-होते कुछ इलाकों में बारिश ने गर्मी से राहत दी।
अधिकतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है।
हवा में नमी का स्तर भी अधिक रहा, न्यूनतम आर्द्रता 64% तक दर्ज की गई।
लोधी रोड में सबसे अधिक 34.2 डिग्री,
रिज में 34 डिग्री,
आया नगर में 33.4 डिग्री और
पालम में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।
वहीं, न्यूनतम तापमान रिज में सबसे कम 22.7 डिग्री रहा।
दिल्ली में इस साल जून महीने में औसतन 107.1 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य (74.1 मिमी) से 45% अधिक है। हालांकि, पिछले साल यानी 2024 में जून में रिकॉर्ड 243.4 मिमी बारिश हुई थी। वर्ष 2017 के बाद यह आठ वर्षों में जून में दूसरी सबसे अधिक वर्षा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह से सात दिनों तक राजधानी में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत तो मिलेगी।
दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है और अब अगले कुछ दिनों तक राजधानी में बारिश का दौर जारी रहेगा। तापमान में गिरावट और बारिश की फुहारों से मौसम सुहावना हो गया है। ऐसे में दिल्लीवासी छतरी और रेनकोट साथ रखना न भूलें, क्योंकि बादल अब जमकर बरसने को तैयार हैं।