

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने अलग-अलग रूप ले लिया है। जहां एक ओर पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बादल फटने की आशंका ने लोगों को डराया है, वहीं मैदानी राज्यों में उमस और गर्मी से हाल बेहाल है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश की गतिविधियों में कमी देखी जा रही है।
मौसम अपडेट (Img: Google)
New Delhi: देश भर में मॉनसून की गतिविधियों में क्षेत्रीय असंतुलन देखने को मिल रहा है। पहाड़ी राज्यों में जहां बारिश का सिलसिला अब भी जारी है और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, वहीं मैदानी इलाकों में बरसात कमजोर पड़ गई है, जिससे उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड में फिर अलर्ट जारी
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार के लिए पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अन्य जिलों में गर्जना के साथ तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। देहरादून में रविवार को सुबह तेज बारिश हुई, जबकि दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। शनिवार रात से शुरू हुई लगातार बारिश ने जनजीवन पर असर डाला।
बिहार में भी भारी बारिश की चेतावनी
बिहार में 18 अगस्त को मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विभाग, पटना के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
दिल्ली में उमस से परेशानी
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों की भारी बारिश के बाद 18 अगस्त को कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है। हालांकि, देर शाम मौसम में बदलाव की संभावना है। यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब बारिश की गति धीमी होने से प्रशासन को राहत मिली है, लेकिन बढ़ी उमस लोगों को परेशान कर रही है।
उत्तर प्रदेश में बारिश कमजोर
यूपी में मॉनसून फिलहाल कमजोर पड़ चुका है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश न के बराबर हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों तक राज्य में किसी भी स्थान पर भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, 18 से 20 अगस्त के बीच पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान उमस और गर्मी का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है।