New Delhi: निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत के कर्मियों में जमकर मारपीट, वीडियो से मचा हड़कंप

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को वंदे भारत के स्टाफ में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट का मामला सामने आया हर। घटना का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 October 2025, 4:35 AM IST
google-preferred

New Delhi: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन में तैनात आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बेल्ट, लात -घूसों से हमला कर दिया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।

जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो 15 अक्तूबर का बताया जा रहा है। रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि निजामुद्दीन रेलवे थाने में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामला दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का है।

बताया जाता है कि झगड़ा करने वाले सभी लोग वंदे भारत ट्रेन में काम करने वाले आईआरसीटीसी के स्टाफ हैं। ट्रेन के पास ही प्लेटफॉर्म पर सादी कमीज और ब्लैक पेंट पहने आधा दर्जन से ज्यादा स्टाफ एक दूसरे पर बेल्ट बरसाने लगे।

जमकर चले लात घूंसे

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि खजुराहो वंदे भारत ट्रेन निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी हुई है। ट्रेन में पानी का बोतल भरा जा रहा है। इसी दौरान आईआरसीटीसी के दो कर्मचारी आपस में बहस करने लगते हैं। इस दौरान एक युवक पास रखा डस्टबिन उठाकर दूसरे युवक को मारता है।

इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। फिर वहां खड़े कुछ और कर्मचारी इस झगड़े में शामिल हो गए। जिस युवक पर पहले हमला हुआ, उसे पीटने लगते हैं। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग भी झगड़े में शामिल हो जाते हैं। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होती है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी और कुली आकर बीच बचाव कर मामले को शांत करवाते हैं।

Delhi News: डाइनामाइट न्यूज़ की 10वीं वर्षगांठ पर नौकरी चाहने वालों पर क्या बोले पीयूष गोयल? पढ़ें पूरी खबर

उनके जाने के बाद झगड़ा फिर से शुरू हो जाता है। इसी बीच कुछ लोगों ने इस वारदात को अपने फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि झगड़ा छोटी सी बात पर हुआ है। दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई और लिखित रूप से समझौता कर लिया गया।

पुलिस ने किया बीच बचाव

काफी देर तक आईआरसीटीसी कर्मियों के दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे, बेल्ट और डस्टबिन चले। लड़ाई खत्म ही नहीं हो रही थी, जो भागने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें भी पकड़कर कूटा जा रहा था। हंगामा होता देख स्टेशन पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची और आपस में भिड़े कर्मियों को तितर-बितर किया। फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं थे।

डाइनामाइट न्यूज़ ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, देवरिया से दिल्ली तक दिखा जश्न

पुलिस ने बताया कि मामला ट्रेन के अंदर पानी का डिब्बा रखने को लेकर था, जिसके बाद दो पक्षों के बीच कहासुनी के साथ-साथ मारपीट भी शुरू हो गई. हालांकि, किसी भी पक्ष द्वारा कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई और मामले को लिखित रूप में आपसी सहमति से सुलझा लिया गया।

 

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 18 October 2025, 4:35 AM IST