स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली मेट्रो का खास इंतजाम: सुबह 4 बजे से सेवा शुरू, निमंत्रण पत्र वालों को मुफ्त QR टिकट

दिल्ली मेट्रो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सुबह 4:00 बजे से सेवाएं शुरू करेगी। सुबह 4:00 से 6:00 बजे तक मेट्रो हर 30 मिनट पर चलेगी, इसके बाद सामान्य समय सारणी के अनुसार सेवाएं जारी रहेंगी। रक्षा मंत्रालय के निमंत्रण पत्रधारकों को स्पेशल QR टिकट दिए जाएंगे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 August 2025, 12:24 PM IST
google-preferred

New Delhi: 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली मेट्रो ने विशेष इंतजाम किए हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है कि सभी मेट्रो लाइनों पर सेवाएं सुबह 4:00 बजे से शुरू कर दी जाएंगी। सुबह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक, मेट्रो ट्रेनें हर 30 मिनट के अंतराल पर टर्मिनल स्टेशनों से चलाई जाएंगी, ताकि आम नागरिक, अतिथि और आमंत्रित लोग समय से कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकें। सुबह 6:00 बजे के बाद मेट्रो नियमित टाइम टेबल के अनुसार चलेगी।

निमंत्रण पत्र धारकों के लिए खास सुविधा

रक्षा मंत्रालय द्वारा जिन लोगों को आधिकारिक निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं, उनके लिए दिल्ली मेट्रो ने एक विशेष व्यवस्था की है। इन व्यक्तियों को मेट्रो द्वारा स्पेशल QR टिकट प्रदान किए जाएंगे, जिनकी मदद से वे लाल किले तक मुफ्त यात्रा कर सकेंगे। इस सुविधा के अंतर्गत टिकट का किराया आम यात्रियों से नहीं लिया जाएगा, बल्कि इसका भुगतान रक्षा मंत्रालय द्वारा दिल्ली मेट्रो को किया जाएगा।

किन स्टेशनों से पहुंचे लाल किले तक?

• लाल किला (Violet Line)
• जामा मस्जिद (Violet Line)
• दिल्ली गेट (Violet Line)

किस लाइन से कितने बजे शुरू होगी मेट्रो?

दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें रेड लाइन, ब्लू लाइन, येलो लाइन, ग्रीन लाइन, वायलेट लाइन, पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन और ग्रे लाइन सुबह 4:00 बजे से टर्मिनल स्टेशनों से चलना शुरू करेंगी।

• 4:00 AM से 6:00 AM तक: हर 30 मिनट पर सेवाएं
• 6:00 AM के बाद: सामान्य रूटीन टाइम टेबल लागू
इस विशेष व्यवस्था से हजारों आमंत्रित मेहमानों और नागरिकों को समारोह तक पहुंचने में सुविधा होगी।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। DMRC ने हाल में एक बयान में कहा कि पीक ऑवर्स में मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ सकती है, और यह स्थिति 15 अगस्त तक बनी रह सकती है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपनी योजना पहले से बना लें।

लोगों से अपील

दिल्ली मेट्रो ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे
• यात्रा से पहले अपने मार्ग की जांच कर लें
• समय से थोड़ा पहले निकलें
• सुरक्षा जांच में सहयोग करें
• सिर्फ जरूरी सामान लेकर मेट्रो में चढ़ें

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 August 2025, 12:24 PM IST