Bihar Police Vacancy 2025: बिहार पुलिस प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या है योग्यता

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर के रिक्त पदों को भरने के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती अधिसूचना जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 May 2025, 3:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर (Enforcement Sub-Inspector) के रिक्त पदों को भरने के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती अधिसूचना (Bihar Police SI Enforcement Recruitment 2025) जारी की है। इस भर्ती के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है जो बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में करियर बनाना चाहते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduate) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। वहीं आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी।

क्या है शारीरिक मापदंड

भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता भी एक महत्वपूर्ण मानदंड है। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए, साथ ही उनके सीने का माप बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना आवश्यक है। महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 150 सेंटीमीटर तय की गई है। शारीरिक मापदंडों का पालन न करने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में आगे नहीं बढ़ सकेंगे।

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करके सबसे पहले पंजीकरण (Registration) करना होगा। पंजीकरण के बाद लॉग इन करके उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक योग्यता, व्यक्तिगत विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी। सभी विवरण सही-सही भरने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र जमा करने से पहले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक जांच लें।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य (General), ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS) और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और बिहार की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

जानें क्या होगी चयन प्रक्रिया

बिहार पुलिस प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Preliminary Exam) देनी होगी। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) और शारीरिक मापदंड परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चरण में उम्मीदवारों को साक्षात्कार (Interview) के लिए उपस्थित होना होगा। सभी चरणों में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवर्तन सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Location : 

Published :