त्योहारों पर रेलवे का बड़ा तोहफा: यूपी-बिहार के लिए चलेंगी 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी सूची

दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ज़ोन के अंतर्गत यूपी-बिहार रूट पर चलाई जाएंगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 September 2025, 10:38 AM IST
google-preferred

New Delhi: त्योहारों का मौसम शुरू होते ही देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है, खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से आने-जाने वालों की संख्या में भारी इज़ाफा होता है। दशहरा, दीपावली और डाला छठ जैसे प्रमुख पर्वों के दौरान ट्रेनों में जगह मिलना कठिन हो जाता है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने फेस्टिव सीजन में विशेष तैयारियां की हैं।

12000 से अधिक फेस्टिवल ट्रेनों का संचालन

भारतीय रेलवे ने इस वर्ष 12,000 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है, जिनमें पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ज़ोन के अंतर्गत 9 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से खासतौर पर दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों से यूपी और बिहार लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यात्रियों को मिलेगा बेहतर अनुभव

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) सरस्वती चंद्रा ने बताया कि त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और उन्हें सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें अस्थायी रूप से चलाई जाएंगी, लेकिन इनमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

People lined up to board the train

ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों ने लगाई लाइन

 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की सूची

04094/04093 हजरत निजामुद्दीन–पटना एसी सुपरफास्ट-

  • सेवा अवधि: 21 सितंबर से 29 नवंबर तक
  • प्रत्येक दिन सेवा
  • समय: निजामुद्दीन से सुबह 11 बजे प्रस्थान, अगले दिन सुबह 5 बजे पटना आगमन
  • वापसी: पटना से सुबह 7:45 बजे, 22 सितंबर से 30 नवंबर तक

04096/04095 आनंद विहार–पाटलिपुत्र फेस्टिवल स्पेशल-

  • सेवा अवधि: 21 सितंबर से 29 नवंबर
  • रात 12:05 बजे आनंद विहार से रवाना, अगले दिन रात 9:30 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी

04098/04097 नई दिल्ली–हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल-

  • 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रतिदिन
  • नई दिल्ली से सुबह 9:30 बजे, अगले दिन दोपहर 12 बजे हसनपुर रोड आगमन

04504/04503 चंडीगढ़–पटना फेस्टिवल स्पेशल-

  • 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार
  • वापसी हर शुक्रवार पटना से

04452/04451 नई दिल्ली–हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल-

20 सितंबर से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन

इसके अलावा, जो अन्य त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी वो हैं, अजमेर–रांची फेस्टिवल स्पेशल, मऊ–कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल, दुर्ग–पटना फेस्टिवल स्पेशल और गोंदिया–पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन।

यात्रियों को क्या होगा लाभ?

इन ट्रेनों के संचालन से उत्तर भारत में रहने वाले हजारों प्रवासी श्रमिकों और छात्रों को अपने घर लौटने में आसानी होगी। त्योहारों के समय ट्रेन टिकटों की भारी मांग के कारण आम यात्रियों को कई बार दलालों के चंगुल में फंसना पड़ता है या टिकट नहीं मिलते। विशेष ट्रेनों के चलने से सीटों की उपलब्धता बढ़ेगी और यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अधिकृत रेलवे वेबसाइट या IRCTC पोर्टल से ही टिकट बुक करें। सभी ट्रेनों में आरक्षित सीटें होंगी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रहेगा (यदि लागू हो)।

Location :