Bhim Jora Encounter: दिल्ली मुठभेड़ में ढेर हुआ 50 हजार का इनामी बदमाश, कई बड़ी वारदातों में था शामिल

दिल्ली पुलिस ने एक बड़े अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया है। नेपाल का कुख्यात बदमाश भीम जोरा, पुलिस की कार्रवाई में ढेर हो गया। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लग गई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 October 2025, 9:53 AM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी, भीम जोरा को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। भीम जोरा नेपाल का निवासी था और वह भारत के विभिन्न राज्यों में कई जघन्य अपराधों में शामिल था।

पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने आस्था कुंज पार्क में उसे घेर लिया, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सरेंडर करने की चेतावनी दी, उसने जवाबी फायरिंग करना शुरू कर दिया।

कई मामलों में आरोपी था भीम जोरा

भीम जोरा पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या करने, गुरुग्राम में भाजपा नेता के घर चोरी करने और कई अन्य अपराधों का आरोप था। खास बात यह है कि उस पर दिल्ली में एक लाख रुपये और गुरुग्राम में 50 हजार रुपये का इनाम भी था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई दिनों से प्रयास किए थे और मंगलवार को उन्हें सूचना मिली कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

बड़ा खुलासा: ‘महामंडलेश्वर’ पूजा ने करवाई थी अभिषेक गुप्ता की हत्या, जानें कैसे दोस्ती हुई दुश्मनी में तब्दील?

पुलिस टीम पर की फायरिंग

क्राइम ब्रांच की टीम जब पार्क में पहुंची, तो भीम जोरा और उसका साथी एक बेंच पर बैठे थे। पुलिस को देखकर, भीम जोरा ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उसका साथी मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है।

भीम जोरा का नाम पिछले कई महीनों से पुलिस की वांछित अपराधियों की सूची में था। उसने हाल ही में 2 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक पॉश सोसायटी में 20 लाख रुपये की चोरी की थी। इसके अलावा, उसने कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया था, जिसमें दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या शामिल थी।

Bihar Polls: तारीख की घोषणा के बाद बॉर्डरों पर बढ़ी चौकसी, 44 चेक पोस्ट और तैनात पैरामिलिट्री फोर्स

आरोपी के साथियों पर भी होगी सख्त कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वह इस अपराधी को पकड़ने के लिए बहुत समय से प्रयास कर रहे थे और इस मुठभेड़ में उनके प्रयास सफल रहे। पुलिस का मानना है कि भीम जोरा का नेटवर्क बहुत बड़ा था और उसके कई साथियों की पहचान की जा चुकी है। अब पुलिस उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का प्लान बना रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 October 2025, 9:53 AM IST