ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का देशव्यापी बंद का ऐलान! दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी विरोध सभा, जानें क्यों

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 16 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल विरोध सभा आयोजित करने की घोषणा की है। इस सभा में देशभर से मुस्लिम संगठनों, उलेमाओं और सामाजिक प्रतिनिधियों के जुटने की उम्मीद है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 October 2025, 1:56 AM IST
google-preferred

Mumbai: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर तीव्र आपत्ति जताई है और इसे मुस्लिम समाज के धार्मिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया है। मुंबई में आयोजित बैठक में बोर्ड ने इस कानून के कुछ प्रावधानों को असंवैधानिक करार देते हुए केंद्र सरकार से तुरंत इसे वापस लेने की मांग की है।

बोर्ड ने कहा कि वक्फ संपत्तियां जैसे मस्जिद, ईदगाह और कब्रिस्तान इस संशोधन के चलते खतरे में पड़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गए अंतरिम आदेश का स्वागत किया गया, लेकिन कोर्ट द्वारा कानून के असंवैधानिक हिस्सों पर रोक न लगाने पर नाराज़गी भी जाहिर की गई।

अतीक अहमद के बेटे को झांसी जेल में किया शिफ्ट, जाते हुए कहा- मैं तो वकालत कर रहा था, लेकिन…

देशव्यापी बंद वापस, लेकिन विरोध बरकरार

बोर्ड ने पहले 3 अक्टूबर को देशव्यापी बंद का आह्वान किया था, लेकिन आम जनता की सुविधा को देखते हुए अब इस बंद को वापस ले लिया गया है। हालांकि बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उस दिन ज़रूरी सेवाएं, मेडिकल स्टोर और अस्पताल खुले रहेंगे। बंद भले टल गया हो, लेकिन आंदोलन की चेतावनी अभी भी बरकरार है।

रामलीला मैदान में 16 नवंबर को विशाल सभा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 16 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल विरोध सभा आयोजित करने की घोषणा की है। इस सभा में देशभर से मुस्लिम संगठनों, उलेमाओं और सामाजिक प्रतिनिधियों के जुटने की उम्मीद है। बोर्ड का कहना है कि अगर सरकार ने तब तक इस विवादित कानून को वापस नहीं लिया, तो देशव्यापी तीव्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।

बांदा में युवक ने पिता को सुलाया मौत की नींद, अकेलापन और 5वीं शादी बनी मर्डर की वजह, जानें पूरा मामला

बोर्ड की मांगें और चेतावनी

  1. वक्फ संशोधन कानून 2025 को पूरी तरह से वापस लिया जाए।
  2. मस्जिद, कब्रिस्तान और अन्य धार्मिक संपत्तियों की संवैधानिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
  3. मुस्लिम समाज के साथ कानूनी भेदभाव तुरंत समाप्त किया जाए।
  4. सरकार की चुप्पी रही जारी, तो होगा देशभर में तीव्र आंदोलन।

बोर्ड ने यह भी कहा कि संविधान और कानून के दायरे में रहते हुए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा। यह सिर्फ मुस्लिम समुदाय की नहीं, बल्कि देश की धार्मिक स्वतंत्रता और विविधता की भी लड़ाई है।

Location : 
  • Mumabi

Published : 
  • 2 October 2025, 1:56 AM IST

Related News

No related posts found.