दिल्ली में ज़हरीली हवा का प्रकोप जारी, कोहरा और धीमी हवाओं से बढ़ी मुश्किलें, जानें कितना है आज का AQI

दिल्ली में रविवार को भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली। सुबह AQI 551 दर्ज हुआ जो अत्यंत खतरनाक श्रेणी में है। PM2.5 और PM10 स्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। धीमी हवा, ठंड और कोहरे से हालात और बिगड़े। मौसम विभाग ने अगले 3–4 दिन सुधार की उम्मीद कम बताई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 November 2025, 7:42 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली में रविवार को भी वायु प्रदूषण का संकट गहराता नजर आया। तड़के सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 551 दर्ज किया गया, जो ‘सीवियर प्लस’ या ‘हैजर्डस’ श्रेणी में माना जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक इतना प्रदूषण शरीर में ऐसे प्रभावित करता है, जैसे आप एक दिन में 12 सिगरेट पी लें। धीमी हवा, तापमान में गिरावट और कोहरे के कारण जहरीले कण वातावरण में जमा हो रहे हैं, जिससे लोगों की सांसें और अधिक भारी हो चुकी हैं।

PM2.5 और PM10 रिकॉर्ड स्तर पर

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार राजधानी में PM2.5 का स्तर 351, जबकि PM10 466 तक पहुंच गया है जो सामान्य से कई गुना अधिक है। वजीरपुर, बवाना, मुंडका, आनंद विहार और रोहिणी जैसे इलाकों में AQI लगातार 400 से ऊपर बना हुआ है। बीते 24 घंटों में दिल्ली का औसत AQI 386 रहा, लेकिन रविवार सुबह यह तेज़ी से बढ़कर 551 पहुंच गया।

दिल्ली में 11 नवंबर को AQI 428 दर्ज हुआ था, जो 2025 का पहला ‘सीवियर’ दिन था। हालांकि नवंबर का औसत AQI अभी भी करीब 150 है, जो पिछले सालों की तुलना में थोड़ा बेहतर है, लेकिन विशेषज्ञ चेतावनी देते हैं कि यह स्तर भी स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है।

Weather Update: कहां बरसेंगे बदरा, कहां पड़ेगी सर्दी, जानिए देशभर के मौसम का हाल

मौसम की मार ठंड, कोहरा और धीमी हवाएं

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह-शाम घना कोहरा और धुंध बनी रहेगी, जिससे विजिबिलिटी कम होगी। हवा की रफ्तार सिर्फ 5–6 किमी/घंटा चल रही है, जो प्रदूषण को फैलाने में नाकाम साबित हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल और ठंड दोनों बढ़ रहे हैं, जिससे सूरज की रोशनी कम पहुंच रही है और प्रदूषण ऊपर उठने की क्षमता घट रही है।

ग्रैप-3 लागू, फिर भी हालात बदतर

राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए फिलहाल GRAP-3 लागू है। इसके तहत निर्माण गतिविधियों पर रोक, डीज़ल वाहनों की निगरानी और औद्योगिक उत्सर्जन नियंत्रण जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद हवा की गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा। विशेषज्ञों की मानें तो अगले 3–4 दिनों में भी राहत की उम्मीद बहुत कम है।

Weather Update: दिल्ली में जहरीली हवा, 3 राज्यों में शीतलहर का कहर; IMD ने जारी किया बड़ा अपडेट

दिल्ली सरकार ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, बाहर निकलते समय मास्क पहनने और बच्चों व बुजुर्गों को प्रदूषण से बचाने की सलाह दी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 November 2025, 7:42 AM IST