The Conjuring: Last Rites अब OTT पर, क्या आप तैयार हैं अगले डर के लिए?

The Conjuring: Last Rites अब OTT प्लेटफार्म्स पर आ चुकी है, लेकिन भारत में इसकी रिलीज़ की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। जानिए कब और कहां आप इस ब्लॉकबस्टर हॉरर फिल्म का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यहां जानें इससे जुड़ी और दिलचस्प जानकारी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 October 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

Mumbai: साल 2025 की सुपर नैचुरल हॉरर फिल्म The Conjuring: Last Rites अब सभी ओटीटी प्लेटफार्म्स पर रिलीज हो चुकी है। दर्शक अब इस डरावनी फिल्म को अमेज़न प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी+ और Fandango पर देख सकते हैं।

फिल्म कब होगी रिलीज ?

बता दें कि इस फिल्म ने सितंबर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और अब लोग इसे अपने घरों में आराम से देख सकते हैं। हालांकि, अभी तक भारत में फिल्म के OTT रिलीज़ की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे जल्दी ही भारतीय दर्शकों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

ओटीटी पर रिलीज को तैयार तेजा सज्जा की ‘मिराई’, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फिल्म

फिल्म की खासियत

इस फिल्म के निर्देशक माइकल चावेस हैं और यह The Conjuring फिल्म सीरीज़ की नौवीं फिल्म है। यह फिल्म स्मर्ल हॉन्टिंग के वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जिसमें प्रेत-आत्माओं और एक परिवार के बीच के खौफनाक संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में ऐड और लॉरेन वॉरेन का किरदार फिर से पैट्रिक विल्सन और वेरा फार्मिगा ने निभाया है। इसके अलावा, मिया टॉमलिनसन और बेन हार्डी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं।

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो The Conjuring: Last Rites ने दुनियाभर में 458 मिलियन डॉलर की कमाई की है, जिससे यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉरर फिल्म बन गई है। इसके साथ ही, इसने The Conjuring फिल्म सीरीज के इतिहास में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है।

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, पहले दिन ही तोड़ा बॉलीवुड का रिकॉर्ड

The Conjuring के सभी पार्ट्स

यूनिवर्स में The Conjuring के अब तक चार प्रमुख पार्ट्स आए हैं, जिनमें The Conjuring (2013), The Conjuring 2 (2016), The Conjuring: The Devil Made Me Do It (2021) और अब The Conjuring: Last Rites (2025) शामिल हैं। पहले दो फिल्में जेम्स वान द्वारा निर्देशित की गई थीं, जबकि बाद की दो फिल्मों का निर्देशन माइकल चावेस ने किया है। इन फिल्मों ने हमेशा दर्शकों को एक नई डरावनी दुनिया से परिचित कराया है, और यह यूनिवर्स हॉरर फिल्मों का सबसे पसंदीदा नाम बन गया है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 7 October 2025, 6:09 PM IST