दिल्ली में पूर्वोत्तर परिवार की बैठक में जुटे कई लोग, North-East के लोगों से खास अपील

राजधानी दिल्ली का इम्पीरियल होटल रविवार की सुबह पूर्वोत्तर परिवार से जुड़े लोगों की एकता और मिलन का गवाह बना। यहां आयोजित एक बैठक में पूर्वोत्तर परिवार के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में दिल्ली में रह रहे अप्रवासी लोगों ने शिरकत की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ दिल्ली में एक-दूसरे की मदद करने, कारोबार को आगे बढ़ाने समेत पूर्वोत्तर के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए एक-दूसरे से सहयोग का आह्वान किया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 November 2025, 4:38 PM IST
google-preferred

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली का इम्पीरियल होटल रविवार की सुबह पूर्वोत्तर परिवार से जुड़े लोगों की एकता और मिलन का गवाह बना। यहां आयोजित एक बैठक में पूर्वोत्तर परिवार के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में दिल्ली में रह रहे अप्रवासी लोगों ने शिरकत की। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करने के साथ दिल्ली में एक-दूसरे की मदद करने, कारोबार को आगे बढ़ाने समेत पूर्वोत्तर के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के लिए एक-दूसरे से सहयोग का आह्वान किया गया।

पूर्वोत्तर परिवार के प्रेसिडेंट राकेश सोनी ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में कहा कि समय-समय पर पूर्वोत्तर परिवार की तरफ से इस तरह की बैठक का आयोजन किया जाता है। बैठक का उद्देश्य दिल्ली में रहने वाले पूर्वोत्तर के लोगों में एकता, आपसी सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देना है, ताकि जरूरत पर हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिये आगे आ सके। उन्होंने कहा कि हम पूर्वोत्तर के लोगों से स्वास्थ्य सेवाओं, कारोबार, शिक्षा-दीक्षा आदि में सहयोग की भावना विकसित करना चाहते हैं।

Meeting

पूर्वोत्तर परिवार

एआई टूल्स से कारोबार

बैठक में एआई एक्सपर्ट सुशील अरोड़ा ने ऐसे एआई टूल्स के बारे में बताया जिसका इस्तेमाल करके कारोबार को बढ़ाया जा सके। साथ ही उन्होंने लोगों को ऐसे उपाय भी साझा किए जिससे साइबर फ्रॉड से भी बचा जा सके।

मीटिंग में बोलते सदस्य

कारबोर बढ़ाने में सहयोग

पूर्वोत्तर परिवार के वाइस प्रेसिडेंट उमेश जैन और चेयरमैन अजय खेमानी ने कहा कि बैठक में पूर्वोत्तर के लोगों से आपस में मिल-जुलकर रहने और किसी दिक्कत के समय एक-दूसरे की मदद करने की अपील की गई। इसके साथ ही दिल्ली में पूर्वोत्तर के लोगों के कारबोर बढ़ाने में भी सहयोग का आद्वान किया गया।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 16 November 2025, 4:38 PM IST