हिंदी
डॉ. साई कौस्तुभ ने AIIMS नई दिल्ली में सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया 2nd रैंक प्राप्त की है। उन्होंने सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी में प्रवेश पाया है। डॉ. कौस्तुभ वर्तमान में AIIMS के RDA अध्यक्ष हैं।
रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. साई कौस्तुभ
New Delhi: नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में रेज़िडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के अध्यक्ष डॉ. साई कौस्तुभ ने एक बड़ी अकादमिक उपलब्धि हासिल की है।
डॉ. साई कौस्तुभ ने अखिल भारतीय स्तर की सुपर-स्पेशियलिटी परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (AML) में द्वितीय रैंक प्राप्त कर सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हेपेटो-पैनक्रियाटो-बिलियरी (HPB) और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी जैसे प्रतिष्ठित सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम में प्रवेश पाया है।
डॉ. कौस्तुभ की यह सफलता उनके गहन ज्ञान, कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लिवर ट्रांसप्लांट सर्जरी चिकित्सा विज्ञान के सबसे चुनौतीपूर्ण और जटिल क्षेत्रों में गिनी जाती हैं। इनमें प्रवेश पाना अत्यंत कठिन होता है और इस क्षेत्र में ऑल इंडिया 2nd रैंक हासिल करना उनके अकादमिक कौशल और निरंतर प्रयास का प्रत्यक्ष संकेत है।
Video: भीलवाड़ा के आशुतोष शर्मा बने न्यायिक सेवा अधिकारी, RJS 2025 में हासिल की ये रैंक
AIIMS में RDA के अध्यक्ष के रूप में, डॉ. कौस्तुभ ने रेज़िडेंट डॉक्टरों के शैक्षणिक और प्रशासनिक मुद्दों को प्रभावी रूप से संस्थान के समक्ष प्रस्तुत किया है।
संघर्ष से सफलता तक: RJS 2025 में भीलवाड़ा के आशुतोष शर्मा ने किया कमाल, महिलाओं का दबदबा कायम
डॉ. कौस्तुभ की यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि युवा चिकित्सकों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। यह दर्शाता है कि नेतृत्व क्षमता और अकादमिक उत्कृष्टता साथ-साथ प्रकट हो सकती हैं। चिकित्सा जगत में उनकी इस सफलता पर शिक्षकों, सहयोगियों और शुभचिंतकों द्वारा उन्हें हार्दिक बधाइयां दी जा रही हैं।
गौरतलब है कि डॉ. साई कौस्तुभ और उनकी पूरी टीम RDA AIIMS 2025 चुनावों में शानदार जीत भी हासिल कर चुकी है।