High Alert: दिल्ली के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए भेजी गई धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ता तलाशी अभियान में जुट गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 September 2025, 1:20 PM IST
google-preferred

Mumbai: दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के कुछ ही घंटों बाद अब बॉम्बे हाईकोर्ट को भी ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकी मिली है। शुक्रवार दोपहर को भेजे गए इस मेल में कोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाने की बात कही गई थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।

ईमेल मिलते ही मुंबई पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) मौके पर पहुंच गया। कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया और सभी कर्मचारियों, वकीलों और आम नागरिकों को बाहर निकाला गया है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है और पूरे इलाके को घेर कर जांच की जा रही है।

मुंबई पुलिस साइबर टीम ईमेल की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है, जबकि कोर्ट परिसर के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। धमकी को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी कितनी वास्तविक है, यह जांच के बाद ही साफ होगा, लेकिन कोई भी जोखिम नहीं लिया जा रहा है। दोनों हाईकोर्ट को मिली धमकी के बाद देशभर में अदालतों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

अपडेट जारी है...

Location :