

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस को ईमेल के जरिए तीन कोर्ट रूम में धमाके की सूचना दी गई। तुरंत कार्रवाई करते हुए परिसर को खाली कराया गया और जज, वकीलों सहित सभी को बाहर निकाल लिया गया।
दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राजधानी में दहशत फैल गई। दिल्ली पुलिस को एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें तीन कोर्ट रूम में बम विस्फोट करने की चेतावनी दी गई है। मेल में लिखा है कि दोपहर 2 बजे तक कोर्ट परिसर को खाली नहीं किया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कोर्ट परिसर को खाली कराया जा रहा है। सभी जजों, वकीलों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है। बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड टीम ने पूरे परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी पुलिस को ईमेल के जरिए मिली है जिसमें तीन कोर्ट रूम में धमाके की सूचना दी गई है। कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर जांच कर रहा है।@DelhiPolice #delhihighcourt #bombthreat #crime pic.twitter.com/r2OebWSWtM
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 12, 2025
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और ईमेल की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का सुराग मिल सके। फिलहाल पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि धमकी को गंभीरता से लिया गया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।
अपडेट जारी है...