मुंबई में बारिश के बाद राहत: कुछ इलाकों में दिखी धूप, कई जगहों पर तबाही जारी
मुंबई में गुरुवार सुबह बारिश से थोड़ी राहत मिली, और शहर के कई हिस्सों में एक हफ्ते बाद धूप निकली। बुधवार से ही शहर में बारिश की तीव्रता में कमी आई थी और रात भर बारिश नहीं हुई। इसके बावजूद, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर में मध्यम बारिश का अनुमान जताया था और ‘यलो अलर्ट’ जारी किया था।