इंदौर में भीषण हादसा: बस खाई में गिरने से 3 यात्रियों की मौत, 38 घायल; सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

इंदौर जिले में सोमवार देर रात यात्रियों से भरी बस भेरू घाट के पास खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत और 38 लोग घायल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों के लिए नि:शुल्क इलाज की घोषणा की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 November 2025, 11:43 AM IST
google-preferred

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार (3 नवंबर) की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 38 यात्री घायल हो गए। हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरू घाट में हुआ, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

वाहन अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यांगचेन डोलकर भूटिया ने बताया कि बस इंदौर से महू की ओर जा रही थी। रास्ते में भेरू घाट के मोड़ पर अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे बस करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस के अगले हिस्से में बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य यात्री ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

38 घायल यात्रियों को पुलिस, स्थानीय लोगों और राहत दल की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत एमवाय अस्पताल और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से 9 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि लगभग 30 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के गांवों से भी लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे।

विकास के नाम पर घटिया निर्माण: छह महीने में ही बर्बाद सड़क ने ग्रामीणों की बढ़ाईं मुश्किलें

नशे में था बस चालक?

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, घटनास्थल पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने शराब का सेवन किया हुआ था। मौके से सामने आए एक वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए सुना गया कि चालक नशे में था और उसी की लापरवाही से यह भयानक हादसा हुआ। पुलिस ने इस संबंध में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और चालक की चिकित्सीय जांच कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “इंदौर और महू के बीच बस पलटने की दुर्घटना में तीन नागरिकों की मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

UP News: सांसद गोरखपुर के निजी सचिव को धमकी देने वाला आरोपी पंजाब से गिरफ्तार, जनिए कैसे हुआ खुलासा

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही सभी घायलों का नि:शुल्क उपचार करने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन ने शुरू की जांच

इंदौर जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए रात में ही टीम भेज दी थी। बस को खाई से निकालने के लिए क्रेन और रेस्क्यू टीम को लगाया गया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि बस तेज गति में थी और मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया। हादसे के समय बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। फिलहाल पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और बस मालिक से भी जानकारी मांगी गई है।

Location : 
  • Indore

Published : 
  • 4 November 2025, 11:43 AM IST