Summer Travel Tips: गर्मियों में जाना चाहते है हिल स्टेशन, तो इन खूबसूरत स्थान को करें अपनी लिस्ट में शामिल

गुजरात में भी कई ऐसे खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन हैं, जहां घूमकर आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 June 2025, 6:15 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पहाड़ों की ठंडी वादियों की ओर रुख करते हैं। आमतौर पर शिमला, मनाली, नैनीताल या मसूरी जैसे हिल स्टेशनों की लोकप्रियता सबसे ज्यादा होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गुजरात में भी कई ऐसे खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन हैं, जहां घूमकर आप अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। ये हिल स्टेशन अहमदाबाद से ज्यादा दूर नहीं हैं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता व शांति आपको बिल्कुल नया अनुभव देंगी।

पावागढ़ हिल स्टेशन

अहमदाबाद से करीब 151 किलोमीटर दूर स्थित पावागढ़ हिल स्टेशन अपनी हरियाली और पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यह जगह गुजरात के पंचमहल जिले में है और यहां प्राकृतिक नजारों का अद्भुत समागम देखने को मिलता है। पावागढ़ की खासियत है यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और शीतल वातावरण, जो गर्मी से राहत दिलाता है। परिवार, दोस्तों या साथी के साथ घूमने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। यहां का किला और आसपास के क्षेत्र भी इतिहास प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।

सापुतारा हिल्स

सापुतारा गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन है, जो अहमदाबाद से लगभग 397 किलोमीटर दूर है। मानसून के दौरान यहां का नजारा अत्यंत सुरम्य हो जाता है। सापुतारा के जंगल, झीलें और पहाड़ियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। यह जगह एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी मशहूर है, जहां आप ट्रैकिंग, बोटिंग और कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं। सापुतारा की ठंडी हवाओं और हरियाली में खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।

डॉन हिल स्टेशन

अहमदाबाद से करीब 394 किलोमीटर दूर स्थित डॉन हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर के लिए जाना जाता है। यह क्षेत्र आदिवासियों की परंपराओं और जीवनशैली को करीब से जानने का अवसर देता है। यहां के झरने और ट्रैकिंग पथ पर्यटकों को खूब भाते हैं। डॉन हिल स्टेशन पर पहुंचकर आप प्रकृति के करीब होने का अहसास करेंगे और भीड़-भाड़ से दूर शांतिपूर्ण समय बिताएंगे।

विल्सन हिल्स

विल्सन हिल्स को दुनियाभर के अनोखे हिल स्टेशनों में शुमार किया जाता है। अहमदाबाद से 363 किलोमीटर दूर यह जगह समुद्र के दृश्य और झरनों के लिए प्रसिद्ध है। यहां का सनसेट पॉइंट बेहद लोकप्रिय है, जहां सूर्यास्त के समय का नजारा मंत्रमुग्ध कर देता है। लगभग ढाई हजार फीट की ऊंचाई पर बसे इस हिल स्टेशन पर आप ठंडी हवा के साथ प्रकृति की विविधता का आनंद ले सकते हैं।

गुजरात के ये हिल स्टेशन क्यों हैं खास?

गुजरात के ये हिल स्टेशन न केवल प्राकृतिक सौंदर्य में समृद्ध हैं, बल्कि यहां का शांत वातावरण मानसिक और शारीरिक सुकून भी प्रदान करता है। इन स्थानों पर पहुंचने के लिए लंबी यात्रा नहीं करनी पड़ती, जो इसे छोटे-छोटे ट्रिप के लिए भी उपयुक्त बनाता है। इसके अलावा, यहां एडवेंचर और सांस्कृतिक अनुभव भी उपलब्ध हैं, जो यात्रा को और भी रोमांचक बना देते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 June 2025, 6:15 PM IST