Summer Trip Plan: गर्मियों में बना रहे हैं ट्रिप का प्लान, तो बैग में जरूर रखें ये ज़रूरी सामान

अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में बाहर घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने बैग में कुछ ये जरूरी सामान रखना न भूलें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2025, 8:09 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मी की छुट्टियां आते ही लोग घूमने-फिरने की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं। स्कूल-कॉलेज बंद होते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ समय बिताने का यह सबसे अच्छा मौका होता है। हालांकि, गर्मियों में सफर करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है क्योंकि धूप, पसीना और लू से तबीयत खराब होने का खतरा बना रहता है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, अगर आप समर ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी चीजों को अपने बैग में ज़रूर पैक करें ताकि आपकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बनी रहे।

सूरज की किरणों से बचने के लिए रखें सनस्क्रीन

गर्मियों में बाहर निकलते ही धूप सीधे त्वचा पर असर डालती है, जिससे सनबर्न और टैनिंग की समस्या हो सकती है। ऐसे में बैग में एक अच्छी SPF वाली सनस्क्रीन जरूर रखें और इसे बाहर निकलने से 20 मिनट पहले लगाएं।

पानी की बोतल और ग्लूकोज़

गर्मी में शरीर में पानी की कमी जल्दी हो जाती है। यात्रा के दौरान डिहाइड्रेशन से बचने के लिए हमेशा पानी की बोतल अपने पास रखें। साथ ही ORS या ग्लूकोज़ पाउडर भी साथ रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत एनर्जी मिल सके।

सनग्लासेस और कैप / टोपी

इसके अलावा, आंखों को तेज़ धूप से बचाने के लिए UV प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेस जरूर लगाएं। साथ ही सिर को धूप से बचाने के लिए कैप या हल्की टोपी का इस्तेमाल करें।

हल्के और कॉटन के हों कपड़े

गर्मियों में भारी या सिंथेटिक कपड़े परेशानी पैदा कर सकते हैं। इसलिए ट्रिप पर हल्के, ढीले और सूती कपड़े ही रखें ताकि आप आरामदायक महसूस करें और पसीना भी आसानी से सूख जाए।

फेस वाइप्स और टिशू पेपर

साथ ही पसीने और धूल-मिट्टी से चेहरा साफ रखने के लिए वेट वाइप्स या टिशू पेपर बेहद जरूरी हैं। ये कम जगह घेरते हैं और सफर में काफी काम आते हैं।

फर्स्ट ऐड किट

सफर के दौरान मामूली चोट, सिरदर्द या पेट की तकलीफ हो सकती है। ऐसे में एक छोटा फर्स्ट ऐड बॉक्स रखें, जिसमें दवाइयां, बैंडेज, डेटॉल और मलहम शामिल हों।

पावर बैंक और चार्जर

मोबाइल फोन आज हर सफर का अहम हिस्सा है, चाहे वो लोकेशन ढूंढने में मदद करे या तस्वीरें लेने में। इसलिए फोन की बैटरी डाउन न हो, इसके लिए पावर बैंक और चार्जर जरूर रखें।

गर्मी के मौसम में यात्रा का मज़ा तभी आता है जब आप पूरी तैयारी के साथ निकलें। ऊपर दिए गए ज़रूरी सामान को अपने बैग में जगह देकर आप न केवल ट्रिप को आरामदायक बना सकते हैं, बल्कि किसी भी आपात स्थिति के लिए भी तैयार रहेंगे। तो अगली बार जब भी समर ट्रैवल की योजना बनाएं, इस चेकलिस्ट को ज़रूर ध्यान में रखें।

Location :