SSC CHSL 2025: कर्मचारी चयन आयोग के लिए आवेदन शरू, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस?

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CHSL परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। इसके लिए 12वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। आईये जानते हैं कि इस भर्ती अभियान के लिए उचित पात्रता कितनी है? डाइनामाइट न्यूज़ पर जानें पूरी जानकारी

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 June 2025, 2:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से जून 2025 की पांचवीं बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसएससी के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 12वीं पास अभ्यर्थी 19 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 8 से 18 सितंबर 2025 तक प्रस्तावित है। पिछले साल सीएचएसएल 2024 के लिए 34,55,669 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 3437 पदों पर भर्तियां हुई थीं।

योग्यता और चयन प्रक्रिया

CHSL भर्ती के लिए सामान्य रूप से 12वीं पास होना अनिवार्य है। हालांकि, डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और DEO ग्रेड A (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय) के पदों के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं। Tier-I में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थी Tier-II के लिए बुलाए जाएंगे। Tier-II में दो सत्र होंगे, जिसमें पहला सत्र लिखित परीक्षा का और दूसरा सत्र स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होगा, जो पद के अनुसार आयोजित किया जाएगा।

कितनी होगी आयु सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जानवरी 2026 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी की जिन अभ्यार्थियों का जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो वो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार, ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

SSC CHSL 2025 भर्ती अभियान के तहत 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षण के लिए पात्र महिला, SC/ST, PWD और भूतपूर्व सैनिक(ईएसएम) अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

कैसे करें आवेदन?

इसके लिए सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
अब SSC CHSL 2025 Application के लिंक पर क्लिक करें।
अब आधार, पैन या वोटर ID CARD की मदद से वन टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
अपनी निजी और एजुकेशनल जानकारियां दर्ज करें।
अब फीस का भूगतान कर दें।
अब फॉर्म को चेक कर के सबमिट कर दें।

अन्य आगामी और चल रही भर्तियां

SSC की दो और भर्तियों के नोटिफिकेशन जल्द जारी होंगे। मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 26 जून को जारी होगा, जिसमें आवेदन 26 जून से 24 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। इसकी परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक संभावित है। वहीं, जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती का नोटिफिकेशन 30 जून को जारी होगा और पेपर-1 की परीक्षा 27 से 31 अक्तूबर 2025 तक होगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 June 2025, 2:44 PM IST