LIC AAO भर्ती 2025: एलआईसी में निकली 841 पदों पर भर्ती, 8 सितंबर तक करें आवेदन

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 841 पदों पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 17 August 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

New Delhi: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) और असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के कुल 841 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार 17 अगस्त 2025 से 08 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों का विवरण

  • जारी अधिसूचना के अनुसार, इन पदों का वर्गीकरण इस प्रकार किया गया है:
  • असिस्टेंट इंजीनियर (AE)- 81 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्पेशलिस्ट)- 410 पद
  • असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (जनरलिस्ट)- 350 पद

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विभिन्न आरक्षित वर्गों को आयुसीमा में छूट दी गई है:

  • अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)- 5 वर्ष की छूट
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)- 3 वर्ष की छूट
  • दिव्यांग (PwD) उम्मीदवार- 10 वर्ष तक की छूट

शैक्षणिक योग्यता

  • AE पदों के लिए: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE या B.Tech की डिग्री होनी चाहिए।
  • AAO (स्पेशलिस्ट और जनरलिस्ट) पदों के लिए संबंधित क्षेत्र में स्नातक/परास्नातक डिग्री होना अनिवार्य है।
  • अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान प्रदान किया जाएगा। वेतन ₹88,635 से ₹1,69,025 प्रति माह तक होगा, जो कि अन्य सरकारी भत्तों और सुविधाओं के साथ मिलेगा।

चयन प्रक्रिया

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)

प्रारंभिक परीक्षा

  • परीक्षा में रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • परीक्षा की अवधि 1 घंटा निर्धारित की गई है।
  • इस चरण में कोई नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा।

मुख्य परीक्षा

  • AAO (जनरलिस्ट) के लिए परीक्षा में 300 अंकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • AE और AAO (स्पेशलिस्ट) के लिए मुख्य परीक्षा में संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • इसके अतिरिक्त, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों को licindia.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 08 सितंबर 2025 है।
  • आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए लागू होगा, जबकि एससी/एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।

Location :