

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस यात्रा को बीजेपी ने नौटंकी करार दिया है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदाता जागरूक हैं।
दिलीप जायसवाल
Patna News: बिहार में कांग्रेस और महागठबंधन द्वारा शुरू की गई 'वोट अधिकार यात्रा' को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने यात्रा को "नाटक और नौटंकी" बताया है और कहा कि इसका मकसद केवल राजनीतिक ड्रामा करना है, न कि जनता की भलाई। उन्होंने कहा "बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है। उन्हें मतदान के अधिकार से दुनिया की कोई ताकत वंचित नहीं कर सकती। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव केवल भ्रम फैलाने के लिए यात्रा कर रहे हैं।"
वोटर लिस्ट से नाम हटाने का मुद्दा उठा रही महागठबंधन
महागठबंधन का दावा है कि वोटर लिस्ट से करीब 65 लाख लोगों के नाम हटाए गए हैं, जो लोकतंत्र के खिलाफ है। इसी मुद्दे को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, सीपीआई नेता, मुकेश सहनी समेत अन्य विपक्षी दलों ने एकजुट होकर 16 दिन की वोट अधिकार यात्रा शुरू की है। यात्रा का उद्देश्य बिहार की जनता को जागरूक करना और चुनाव आयोग द्वारा किए गए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) की कमियों को उजागर करना है।
"असली मतदाता हैं तो नाम जुड़वाएं"
दिलीप जायसवाल ने आगे कहा "अगर महागठबंधन को लगता है कि जिन लोगों के नाम हटे हैं वे असली मतदाता हैं, तो उनके नाम फिर से जोड़ने की प्रक्रिया अपनाएं। एक सितंबर तक दावा और आपत्ति दर्ज करने का समय है। सुप्रीम कोर्ट भी मामले की निगरानी कर रहा है। ऐसे में यात्रा का कोई औचित्य नहीं है।" उन्होंने लालू यादव को यात्रा में शामिल किए जाने पर भी टिप्पणी की और कहा कि उन्हें जबरन घसीटा जा रहा है, ताकि यात्रा को भावनात्मक रूप दिया जा सके।
सासाराम से हुई यात्रा की शुरुआत
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यह यात्रा रविवार से सासाराम से शुरू हो चुकी है। यह 23 जिलों से होते हुए 50 विधानसभा क्षेत्रों और कई लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। सासाराम का चुनाव इसलिए किया गया क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन को यहां से अच्छी सफलता मिली थी। यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी उसी आधार को विधानसभा में भी दोहराना चाहते हैं।
महागठबंधन का दावा- SIR में गड़बड़ियां हुईं
महागठबंधन के नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि SIR (Special Intensive Revision) में भाजपा की शह पर बड़े पैमाने पर नाम हटाए गए। जिससे विपक्ष के वोटर्स को निशाना बनाया गया। इस यात्रा के दौरान जनसभाएं, पदयात्राएं और नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी, जिनमें लोगों को उनके वोटिंग अधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा।