अभिभावकों के लिए बड़ी खबर: दिल्ली स्कूलों की नर्सरी मेरिट लिस्ट जारी, यहां चेक करें अपने बच्चे का नाम

दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन 2026-27 की पहली मेरिट लिस्ट जारी हो गई है। 1741 स्कूलों ने सूची अपलोड की है। अभिभावक edudel.nic.in और स्कूल वेबसाइट पर नाम चेक कर सकते हैं। दूसरी लिस्ट 9 फरवरी को आएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 January 2026, 12:31 PM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली में रहने वाले हजारों अभिभावकों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। लंबे समय से जिस पल का इंतजार माता-पिता कर रहे थे, वह आखिरकार आ ही गया है। अब अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य से जुड़े अगले कदम की तैयारी कर सकते हैं।

1741 निजी स्कूलों ने जारी की लिस्ट

हर साल की तरह इस बार भी नर्सरी एडमिशन को लेकर अभिभावकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में पैरेंट्स ने अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया था। शिक्षा निदेशालय (DoE) के दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली के करीब 1,741 निजी स्कूलों ने अपनी पहली मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट जारी कर दी है।

कहां और कैसे चेक करें मेरिट लिस्ट

जिन अभिभावकों ने नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर अपने बच्चे का नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित स्कूलों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट अपलोड की गई है।

Bihar DElEd JEE 2025: 3.23 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म, परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां जानें एडमिशन का पूरा प्रोसेस

24 जनवरी से 3 फरवरी तक स्कूलों में प्रक्रिया

शिक्षा निदेशालय के अनुसार, 24 जनवरी से 3 फरवरी के बीच अभिभावकों को संबंधित स्कूलों में जाकर एडमिशन से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इस दौरान चयनित बच्चों के दस्तावेज मांगे जाएंगे, उनका सत्यापन किया जाएगा और इसके बाद एडमिशन फॉर्म दिया जाएगा।

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2026-27 (Img- Internet)

कई स्कूलों में बड़े स्तर पर चयन

इस बार कई नामी स्कूलों ने सामान्य श्रेणी में बड़ी संख्या में बच्चों का चयन किया है। पुष्प विहार स्थित बाल विद्या निकेतन में 132 बच्चों का चयन किया गया है और 100 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। वहीं, हौज खास स्थित सेंट पॉल प्री-प्राइमरी स्कूल में 478 बच्चों को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है। अलकनंदा के सेंट जॉर्ज स्कूल में 155 बच्चों का चयन हुआ है।

नर्सरी से कक्षा 1 तक नई एडमिशन व्यवस्था

शिक्षा निदेशालय की नई एडमिशन संरचना के तहत अब फाउंडेशन स्टेज में नर्सरी और केजी (किंडरगार्टन) को शामिल किया गया है। इसके बाद बच्चों का दाखिला कक्षा 1 में होता है। सभी निजी स्कूल इसी नियम के अनुसार एडमिशन प्रक्रिया चला रहे हैं।

बच्चों की उम्र को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश

शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बच्चों की उम्र से जुड़ी शर्तें तय कर दी गई हैं। नर्सरी में दाखिले के लिए 31 मार्च 2026 तक बच्चे की न्यूनतम उम्र 3 साल होनी चाहिए। केजी के लिए 4 साल और कक्षा 1 के लिए 5 साल की न्यूनतम उम्र निर्धारित की गई है।

Lucknow University में एडमिशन में किसे मिलता है ज्यादा फायदा? जानिए पूरी वेटेज पॉलिसी

पूरा एडमिशन प्रोसेस क्या है

स्कूलों को 28 नवंबर तक एडमिशन मानदंड और अंक प्रणाली अपलोड करनी थी। आवेदन की अंतिम तारीख 27 दिसंबर थी। 9 जनवरी को अभिभावकों ने जरूरी दस्तावेज अपलोड किए। चयन स्कूल से दूरी, भाई-बहन की पढ़ाई और माता-पिता के पूर्व छात्र होने जैसे मानदंडों पर किया गया।

दूसरी मेरिट लिस्ट 9 फरवरी को

यदि पहली लिस्ट में बच्चे का नाम नहीं आया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। दूसरी मेरिट लिस्ट 9 फरवरी को जारी की जाएगी। पूरी एडमिशन प्रक्रिया 19 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 January 2026, 12:31 PM IST

Advertisement
Advertisement