Lucknow University में एडमिशन में किसे मिलता है ज्यादा फायदा? जानिए पूरी वेटेज पॉलिसी

लखनऊ यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन में खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, छात्राओं, दिव्यांग और यूपी के आरक्षित वर्ग के छात्रों को वेटेज और रिजर्वेशन का फायदा मिलता है। सही प्रमाण पत्र और योग्यता के साथ एडमिशन आसान हो जाता है।

Updated : 16 December 2025, 1:26 PM IST
google-preferred

Lucknow: लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एडमिशन प्रक्रिया और रिजर्वेशन पॉलिसी की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है। विश्वविद्यालय ने यूजी एडमिशन में खिलाड़ियों, एनसीसी कैडेट्स, छात्राओं, दिव्यांगों और यूपी के आरक्षित वर्ग के छात्रों को विशेष लाभ देने की व्यवस्था की है। इस पॉलिसी के तहत कुछ छात्रों को वेटेज यानी अतिरिक्त अंक और कुछ को रिजर्वेशन का लाभ मिलता है।

वेटेज पॉलिसी

लखनऊ यूनिवर्सिटी खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्राथमिकता देती है। यदि कोई छात्र राज्य या मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुका है, तो उसे क्वालीफाइंग परीक्षा के अंकों में 5 प्रतिशत अतिरिक्त वेटेज दिया जाता है। इसके अलावा एनसीसी "बी" सर्टिफिकेट रखने वाले छात्रों को 2.5 प्रतिशत वेटेज का फायदा मिलता है। लॉ फैकल्टी में दाखिले के समय छात्राओं को बढ़ावा देने के लिए उन्हें 5 प्रतिशत अतिरिक्त वेटेज दिया जाता है, जिससे लड़कियों को कानून की पढ़ाई में अधिक अवसर मिल सकें।

Lucknow University Admission: लखनऊ यूनिवर्सिटी में 73 सबजेक्ट्स के 5 हजार से ज्यादा सीटों पर आवेदन शुरू, जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन

वर्टिकल रिजर्वेशन

लखनऊ यूनिवर्सिटी में वर्टिकल रिजर्वेशन यानी जाति आधारित आरक्षण उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के लिए लागू होता है। इसके तहत अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों को 21 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों को 2 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के छात्रों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह लाभ केवल उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासियों को मिलेगा। दूसरे राज्यों से आने वाले SC, ST या OBC छात्र सामान्य श्रेणी में ही माने जाएंगे।

Lucknow University

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन

इसके अलावा हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन लागू होता है, जो सभी श्रेणियों में समान रूप से दिया जाता है। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के बच्चों, जीवनसाथी के बच्चों और सरकारी या सहायता प्राप्त कॉलेजों के शिक्षकों के बच्चों को लाभ मिलता है। दिव्यांग छात्रों के लिए कुल 3 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं, जिसमें 1 प्रतिशत नेत्रहीन छात्रों के लिए तय की गई है। स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों और पोते-पोतियों को 2 प्रतिशत आरक्षण मिलता है। रक्षा कर्मियों के बच्चों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इसमें सेवानिवृत्त सैनिक, दिव्यांग सैनिक, युद्ध में शहीद हुए जवानों के बच्चे और उत्तर प्रदेश में तैनात सैनिकों के बच्चे शामिल हैं।

स्पोर्ट्स कोटा

खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्पोर्ट्स कोटा के तहत भी फायदा मिलता है। इसके लिए जरूरी है कि छात्र ने पिछले दो वर्षों में जिला स्तर से चयन के बाद राज्य या अंतर-राज्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया हो। साथ ही उस खेल की सुविधा लखनऊ यूनिवर्सिटी में उपलब्ध हो और खेल मान्यता प्राप्त हो। स्पोर्ट्स कोटा के लाभ के लिए प्रमाण पत्र लखनऊ यूनिवर्सिटी एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा जारी होना चाहिए।

Lucknow University: M.ed की कट ऑफ लिस्ट जारी, जानें क्या है काउंसलिंग की आखिरी डेट

प्रमाण पत्र जरूरी

रिजर्वेशन और वेटेज का लाभ लेने के लिए सही प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। दिव्यांग छात्रों के लिए जिला स्तर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र मान्य होता है। स्वतंत्रता सेनानी से जुड़े प्रमाण पत्र जिलाधिकारी द्वारा जारी किए जाते हैं। SC, ST और OBC प्रमाण पत्र ऑनलाइन सत्यापन के बाद मान्य होंगे। आय प्रमाण पत्र भी पिछले छह महीने के भीतर जारी होना चाहिए।

इस पॉलिसी के तहत छात्रों को उनकी योग्यता, वर्ग, खेल और अन्य विशेष परिस्थितियों के आधार पर एडमिशन में लाभ मिलता है। ऐसे में लखनऊ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि कौन सी श्रेणी के छात्रों को किस प्रकार की प्राथमिकता और आरक्षण मिलता है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 16 December 2025, 1:26 PM IST