Lucknow University: M.ed की कट ऑफ लिस्ट जारी, जानें क्या है काउंसलिंग की आखिरी डेट
सोमवार को Lucknow university ने M.ed कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट और मेरिट की लिस्ट निकाल दी है। B.ed लास्ट ईयर के परिणाम निकलने में देरी होने के कारण M.ed की लिस्ट निकलने में भी इस बार देरी हुई है। कोर्स में एडमिशन के लिए आज से काउंसलिंग शुरू होगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..